ईट राइट चैलेंज फॉर डिस्ट्रिक्टस फेज-4 के अन्तर्गत गुना जिला पहुंचा देश एवं प्रदेश में प्रथम स्थान पर

गुना (आरएनआई) आम नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण एवं स्वास्थ्यप्रद खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने, खाद्य कारोबारकर्ताओं को प्रशिक्षित करने एवं उनके खाद्य प्रतिष्ठानों को मानकों के अनुरूप विकसित करने के उद्देश्य से भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) नई दिल्ली द्वारा चलाए जा रहे ईट राइट चैलेंज फॉर डिस्ट्रिक्टस फेज-4 के अन्तर्गत जिला कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल एवं अपर कलेक्टर अखिलेश जैन के निर्देशन में एवं अभिहित अधिकारी राजकुमार ऋषीश्वर के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग, गुना की टीम द्वारा जिले में ईट राइट चैलेंज गतिविधियाँ आयोजित करवा कर गुना जिले को देश एवं प्रदेश में प्रथम स्थान पर पहुंचाने में सफलता प्राप्त की है।
ईट राइट चैलेंज फॉर डिस्ट्रिक्टस फेज-4 के अन्तर्गत FSSAI नई दिल्ली द्वारा देश भर में विभिन्न ईट राइट गतिविधियां 01 जुलाई 2024 से प्रारंभ होकर 31 मार्च 2025 संचालित की जा रही हैं। उक्त ईट राइट गतिविधियों के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां जैसे खाद्य व्यवसायियों का लायसेंसिंग एवं पंजीयन, लीगल,सैंपलिंग एवं निरीक्षण ड्राइव, विभिन्न खाद्य संस्थानों का बैंचमार्किंग एवं सर्टिफिकेशन, खाद्य कारोबारकर्ताओं का प्रशिक्षण एवं क्षमता विकास एवं चेंजिंग फूड एन्वायरॉनमेंट किया जाना निर्धारित है। खाद्य सुरक्षा विभाग गुना की टीम द्वारा उक्त गतिविधियों को निर्धारित समय में पूरे कराते हुये जिले में दो सेफ भोग प्लेस, दो ईट राईट स्टेशन, दो क्लीन फ्रूट एण्ड वेजीटेबल मार्केट, पांच ईट राइट स्कूल एवं पांच ईट राईट कैम्पस का FSSAI नई दिल्ली द्वारा प्रमाणीकरण कराया गया है। साथ ही जिले के खाद्य कारोबार कर्ताओं की फॉस्टेक ट्रेनिंग एवं क्षमता विकास, खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण, लीगल एवं सर्विलांश सैंम्पलिंग ड्राइव, खाद्य कारोबार कर्ताओं का लायसेंस एवं पंजीयन एवं फूड फोर्टिफिकेशन एवं नुक्कड़ नाटक द्वारा प्रचार प्रसार आदि गतिविधियां समय सीमा में पूरी कराते हुये निर्धारित लक्ष्य हासिल किया है।
FSSAI नई दिल्ली द्वारा देशभर में आयोजित उक्त गतिविधियों का फायनल मूल्यांकन 31 मार्च 2025 के पश्चात किया जावेगा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






