इस्राइल के पीएम नेतन्याहू ने भंग की युद्ध कैबिनेट, दो प्रमुख मंत्रियों के इस्तीफे के बाद लिया फैसला
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दो प्रमुख कैबिनेट मंत्रियों के इस्तीफे के बाद अपने युद्ध मंत्रिमंडल को भंग कर दिया है। इस्राइल ने हमास पर जवाबी कार्रवाई के लिए युद्ध कैबिनेट का गठन किया था।
जेरुसलम (आरएनआई) इस्राइल और हमास के बीच बीते आठ महीनों से युद्ध जारी है। इस बीच इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दो प्रमुख कैबिनेट मंत्रियों के इस्तीफे के बाद अपने युद्ध मंत्रिमंडल को भंग कर दिया है। अब मंत्रिमंडल में इन स्थानों की भरपाई के लिए अलग अलग राजनेताओं के नामों पर विचार किया जा रहा है।
दोनों कैबिनेट मंत्री पूर्व सैन्य प्रमुख रह चुके हैं। इस्राइल की युद्ध कैबिनेट में कुल मिलाकर पांच सदस्य थे। हमास ने वर्ष 2023 में सात अक्तूबर को इस्राइल पर हमले की शुरुआत की थी। इसके बाद इस्राइल ने हमास पर जवाबी कार्रवाई के लिए युद्ध कैबिनेट का गठन किया था। युद्ध मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नेताओं में नेशनल यूनिटी पार्टी के अध्यक्ष बेनी गैंट्ज का नाम प्रमुख था। लेकिन गैंट्ज ने पिछले सप्ताह युद्ध कैबिनेट से अपना नाम वापस ले लिया था। इसके साथ ही गैंट्ज ने युद्ध कैबिनेट पर्यवेक्षकों में शामिल गाडी ईसेनकोट को अपने साथ ले लिया।
प्रधानमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि दो नेताओं के इस्तीफे के बाद अब युद्ध कैबिनेट का कोई मतलब नहीं रह गया। इस्राइल के पीएम नेतन्याहू और रक्षा मंत्री योव गैलेंट अब युद्ध से संबंधित महत्वपूर्ण फैसले लेने के लिए अन्य अधिकारियों से परामर्श लेंगे। गैंट्ज ने अपना इस्तीफा ऐसे समय में दिया है, जब इस्राइल और हमास के बीच युद्ध को आठ महीने हो चुके हैं। इस युद्ध के कारण पश्चिम एशिया में नाजुक स्थिति बनी हुई है। गैंट्ज ने पिछले सप्ताह इस्तीफा देने के बाद कहा था ‘नेतन्याहू की वजह से हम हमास का खात्मा नहीं कर पा रहे हैं और जीत की ओर बढ़ने से रोक रहे हैं। इस वजह से हम भारी मन से इस्तीफा दे रहे हैं।’ गैंट्ज ने नेतन्याहू से अनुरोध किया था कि इस्राइल में एक सुनिश्चित तारीख पर चुनाव होने चाहिए, जिससे ऐसी सरकार बने जो लोगों का विश्वास जीत सके।
हमास ने सात अक्तूबर को इस्राइली शहरों पर पांच हजार से ज्यादा रॉकेट दागकर हमले की शुरुआत की थी। इसके बाद हमास के आतंकियों ने इस्राइल में घुसकर लोगों को मौत के घाट उतारा। इसके जवाब में इस्राइल ने हमास आतंकियों के खिलाफ गाजा में ऑपरेशन शुरू किया था। इस ऑपरेशन में गाजा स्थित हमास के ठिकानों पर जबरदस्त बमबारी की गई है, जिससे अधिकतर गाजा खंडहर में तब्दील हो गया है। अब तक इस्राइल और गाजा में कुल मिलाकर 34,622 लोगों की मौत हो चुकी है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?