इस्राइल की मुश्किलें बढ़ीं, हमास के बाद अब लेबनान से हिजबुल्ला ने दागे दर्जनों रॉकेट
आतंकवादी समूह हिजबुल्ला ने इस्राइल में लेबनान से हमले की जिम्मेदारी ली है। हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्लाह ने चेतावनी दी कि उनके समूह के खिलाफ युद्ध की स्थिति में इस्राइल का कोई भी स्थान नहीं छोड़ा जाएगा।
यरुशलम (आरएनआई) हमास और इस्राइल बीते आठ महीने से जंग लड़ रहे हैं। इस्राइल द्वारा हमास को खत्म करने का संकल्प गाजा पट्टी के लोगों पर भारी पड़ रहा है। गाजा में पैदा हुई मानवीय परिस्थितियों को लेकर दुनिया भर के लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वहीं, इस्राइल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वह इस समय अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। पहले आतंकी संगठन हमास ने हमले किए। वहीं, अब लेबनान के आंतकी समूह हिजबुल्ला ने भी हमला कर दिया है। हिजबुल्ला का कहना है कि उसने दक्षिण लेबनान में एक घातक हमले के जवाब में गुरुवार को उत्तरी इस्राइल में दर्जनों रॉकेट दागे। यह हमला समूह के नेता के उग्र भाषण के एक दिन बाद हुआ था।
क्षेत्रीय युद्ध की आशंका तब बढ़ गई जब हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्लाह ने बुधवार को चेतावनी दी कि उनके समूह के खिलाफ युद्ध की स्थिति में इस्राइल का कोई भी स्थान नहीं छोड़ा जाएगा। उसने पड़ोसी द्वीप राष्ट्र साइप्रस को भी धमकी दी कि यदि उसने अपने हवाई अड्डों को इस्राइल के लिए खोल दिया तो वे इसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
हिजबुल्ला ने गुरुवार को कहा कि इस्राइल के दुश्मन ने दीर किफा गांव में जो हत्या की है, उसके जवाब में लड़ाकों ने एक इस्राइली बैरक को दर्जनों कत्युशा रॉकेट से निशाना बनाया।
लेबनान की आधिकारिक राष्ट्रीय समाचार एजेंसी (एनएनए) ने दक्षिण लेबनान के डेर किफा क्षेत्र में एक वाहन पर दुश्मन के ड्रोन हमले में एक व्यक्ति के मारे जाने की सूचना दी है। हिजबुल्ला ने एलान किया कि उसका एक लड़ाका मारा गया है।
इस्राइली सेना ने कहा कि एक हवाई हमले ने डेर किफा क्षेत्र में हिजबुल्ला के एक सदस्य को मार गिराया। सेना ने कहा कि मारा गया शख्स इस्राइल के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाने, उसे अंजाम देने और दक्षिण लेबनान के जौइया क्षेत्र में हिजबुल्ला जमीनी बलों की कमान को संभालने के लिए जिम्मेदार था।
सेना ने आगे कहा कि इस्राइली लड़ाकू विमानों ने हिजबुल्ला की ओर से छोड़ी गईं मिसाइलों को मार गिराया है। हिजबुल्ला ने गुरुवार को इस्राइली सैनिकों और ठिकानों पर कई अन्य हमलों की जिम्मेदारी ली, जबकि एनएनए ने दक्षिण लेबनान में इस्राइल के हमलों की सूचना दी।
लेबनान और इस्राइल दोनों एक-दूसरे को दुश्मन देश मानते हैं। दोनों के बीच हुए संघर्ष के बाद 2006 में एक शांति समझौता हुआ, जिसके बाद से ही शांति बनी रही है। मगर हाल के सालों में लेबनान की तरफ से छोटे-मोटे मिसाइल हमले इस्राइल की ओर किए जाते रहे हैं। इस्राइल भी इसका जवाब देता रहा है। अधिकतर हमलों के पीछे हिज्बुल्ला का हाथ होता है, जो लेबनान में काफी ज्यादा एक्टिव है। पश्चिमी मुल्कों ने हिजब्बुला को आतंकी संगठन घोषित किया हुआ है।
हमास ने सात अक्तूबर को इस्राइली शहरों पर पांच हजार से ज्यादा रॉकेट दागकर हमले की शुरुआत की थी। इसके बाद हमास के आतंकियों ने इस्राइल में घुसकर लोगों को मौत के घाट उतारा। इसके जवाब में इस्राइल ने हमास आतंकियों के खिलाफ गाजा में ऑपरेशन शुरू किया था। इस ऑपरेशन में गाजा स्थित हमास के ठिकानों पर जबरदस्त बमबारी की गई है, जिससे अधिकतर गाजा खंडहर में तब्दील हो गया है। अब तक इस्राइल और गाजा में कुल मिलाकर 34,622 लोगों की मौत हो चुकी है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?