इस साल 1.4 लाख भारतीय छात्रों को अमेरिकी वीजा मिलने की उम्मीद
इस साल अमेरिका का वीजा मिलने वाले भारतीय छात्रों की संख्या बढ़ सकती है। 1.4 लाख भारतीय छात्रों को वीजा मिलने की उम्मीद है। तीन आवेदनकों में से एक महिला है।
![इस साल 1.4 लाख भारतीय छात्रों को अमेरिकी वीजा मिलने की उम्मीद](https://www.rni.news/uploads/images/202406/image_870x_666bd28fb27c8.jpg)
नई दिल्ली (आरएनआई) भारत में अमेरिकी मिशन ने बृहस्पतिवार को देश भर में अपना आठवां वार्षिक छात्र वीजा दिवस मनाया। नई दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और मुंबई के कांसुलर अधिकारियों ने भारतीय छात्र वीजा आवेदकों का साक्षात्कार लिया।
नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में कार्यवाहक महावाणिज्य दूत सैयद मुजतबा अंद्राबी ने कहा, हमने बृहस्पतिवार को करीब 4,000 छात्रों का साक्षात्कार लिया। दोनों देशों के बीच शैक्षणिक आदान-प्रदान हमारे मिशन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। मुजतबा अंद्राबी ने बताया कि पिछले साल हमने रिकॉर्ड 1.4 लाख छात्र वीजा जारी किए थे। इस बार यह और ज्यादा होने की संभावना है।
अंद्राबी ने कहा, अमेरिका में भारतीय छात्रों में से 3 आवेदकों में से 1 महिला है। भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने सभी भारतीय छात्रों के लिए शुभकामनाएं साझा करते हुए कहा, इनमें से प्रत्येक छात्र भारत के लिए ब्रांड एंबेसडर है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)