‘इस बार लड़की करेगी राज’…पटना यूनिवर्सिटी में सलोनी राज का खुला चैलेंज, छात्रसंघ चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार
पटना यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव में सलोनी राज निर्दलीय मैदान में हैं। बीदे बुधवार को उनके समर्थकों के साथ मारपीट की गई। इसी को लेकर वह भड़क उठीं। उन्होंने कहा कि मैं निर्दलीय चुनाव लड़ रही हूं। जो भी यह कर रहा है, उसे मैं ओपन चैलेंज देती हूं कि मेरे सीने में गोली मारे। तुम लोग अपने आप को समझते क्या हो? एक लड़की अगर अपने दम पर जीतना चाह रही है तो तुम्हें मिर्ची क्यों लग रही है?
पटना (आरएनआई) पटना यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ का चुनाव होने वाला है। 29 मार्च को छात्रसंघ चुनाव की तारीख है, लेकिन उसके पहले पटना यूनिवर्सिटी से हर रोज तकरीबन ऐसी खबरें सामने आ रही हैं, जो मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई हैं। ताजा घटना महिला उम्मीदवार सलोनी राज और उनके साथियों के साथ घटी, जिसमें सलोनी राज और उनके साथियों के साथ मारपीट हुई। हालांकि सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया। इस घटना के बाद सलोनी राज ने कई गंभीर आरोप भी लगाए। सलोनी राज का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
सलोनी राज नाम की महिला उम्मीदवार ने यूनिवर्सिटी में महासचिव पद के लिए अपना नामांकन किया है। वायरल हो रहे वीडियो में यह दिख रहा है कि एक लड़का बहुत बुरी हालत में बैठा हुआ है और सलोनी राज वहां पर पहले तो खड़े होकर के रो रही हैं, फिर अचानक वह चैलेंज देने की मुद्रा में आ जाती हैं। इसके बाद सलोनी राज कहती हैं कि जिसने भी यह काम किया है, वह मुझे गोली मारे। मेरे लोगों के सामने आने से क्यों डरते हो? सलोनी राज ने यह भी कहा कि मैं ओपन चैलेंज दे रही हूं, जिसने भी यह काम किया है वह मुझे गोली मारे। लड़की समझ कर के क्या सोच रहे हो? क्या लड़की समझ के कमजोर समझ रहे हो?
वीडियो में सलोनी राज यह भी कह रही हैं कि मैं निर्दलीय चुनाव लड़ रही हूं। जो भी यह कर रहा है, उसे मैं ओपन चैलेंज देती हूं कि मेरे सीने में गोली मारे। तुम लोग अपने आप को समझते क्या हो? एक लड़की अगर अपने दम पर जीतना चाह रही है तो तुम्हें मिर्ची क्यों लग रही है? इस बार लड़की जीतेगी और छात्रसंघ पर राज करेगी। निर्दलीय जीतेंगे हम। तुम लोगों को क्या लगता है कि मुझे डरा दोगे? मैं नहीं रुकूंगी।
छात्रसंघ चुनाव के पहले पटना यूनिवर्सिटी में लगातार उठा-पटक की खबरें आ रही हैं। मंगलवार को राजधानी के प्रतिष्ठित पटना विमेंस कॉलेज के बाहर छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट और फायरिंग की घटना सामने आई थी। वहीं बुधवार को महासचिव पद की उम्मीदवार सलोनी राज और उनके साथियों के साथ मारपीट हुई। इस घटना को जब एक पत्रकार ने कवरेज किया तो उसके ऊपर भी हमला कर दिया गया, जिसके बाद से सलोनी राज ने यह आरोप लगाय।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp। com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






