इस बार कहां होगा रावण पुतला दहन कवायद शुरू
सासनी- 21 अक्टूबर। गत वर्ष से श्री रामलीला कमेटी पदाधिकारी दशहरा पर रावण पुतला दहन की कोशिश में अफसरों के चक्कर लगा रहे है। मगर पर्याप्त जगह न मिलने के कारण गत वर्ष श्री रामलीला मैदान में ही रावण पुतला दहन लीला की रस्म अदायगी की गई थी। इस वर्ष भी श्री रामलीला कमेटी पदाधिकारियों ने रावण पुतला दहन के लिए एसडीएम से जगह मांगी।
बता दें कि इगलास रोड स्थित मोक्षधाम में सौदर्यीकरण के कारण चारदीवारी कर दिया गया है। वहीं वर्षों से चले आ रहे रावण दहन लीला को देखने के लिए निकटवर्ती कई गांव से लोग यहां आते है। जिससे यहां एक मेला लग जाता है इस मेले में हजारों की संख्या में आने वाले लोगों के लिए अब मोक्षधाम में पर्याप्त जगह नहीं है। इसलिए श्री रामलीला कमेटी पदाधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों से रावण पुतला दहन हेतु जगह का इंतजाम करने की गुहार लगाई थी। मगर प्रशासनिक अधिकारी अभी तक रावण पुतला दहन के लिए जगह उपलब्ध नहीं करा सके है। हालांकि शनिवार को एसडीएम श्रीमती लवगीत कौर ने मोक्षधाम के निकट रावण दहन के लिए जगह का निरीक्षण किया था, मगर कोई ठोस निर्णय नहीं निकला। अब देखना यह है कि रावण पुतला दहन लीला होगी या नहीं यह बात सभी के जेहन में उठ रही है।
What's Your Reaction?