इमरजेंसी लगाने की जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Apr 29, 2025 - 16:21
Apr 29, 2025 - 16:20
 0  0
इमरजेंसी लगाने की  जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर (आरएनआई) धर्म रक्षा आंदोलन के कार्य कर्ताओं ने संगठन के संयोजक चंद्र मणि पाण्डेय के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी जौनपुर को सौंपा।
 ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से मांग की गई है कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए देश में इमरजेंसी लगाने की आवश्यकता हो गई है। कश्मीर में निर्दोष नागरिकों की हत्या के बाद जनता में बहुत आक्रोश है। जनता की पुकार है कि पाकिस्तान के खिलाफ अब कठोर कार्रवाई करने का वक्त आ गया है।आखिर अब नहीं होगी तो कब तक हमारे नागरिक मारे जाएंगे। हमारी सरकार ने जो कूटनीतिक निर्णय लिया है, उसके बाद पाकिस्तान ने युद्ध की घोषणा कर दी है। जनता की अपेक्षा है कि सरकार कोई बड़ी सैनिक कारवाई करे। लेकिन देश के कुछ राष्ट्र विरोधी तत्व सरकार और सेना का मनोबल गिराने एवं जनता में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों से निपटने के लिए युद्ध के पहले कुछ समय के लिए इमरजेंसी लगा दें, जिससे कि युद्ध के समय ऐसे तत्वों को नियंत्रित किया जा सके। इस अवसर पर योगेश द्विवेदी,विपिन पांडे,सुरेश श्रीवास्तव,अम्बरीष पांडे,दिनेश पटेल,सुग्रीव यादव,शिव कुमार यादव,अरविंद मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Upendra Kumar Singh Jaunpur Uttar Pradesh