इंदौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ONLINE फ्रॉड में ठगे पीड़ितों को ठगों से 09 करोड़ 26 लाख से अधिक रुपए वापस दिलवाए

Nov 10, 2024 - 23:13
Nov 10, 2024 - 23:13
 0  864
इंदौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ONLINE फ्रॉड में ठगे पीड़ितों को ठगों से 09 करोड़ 26 लाख से अधिक रुपए वापस दिलवाए

इंदौर (आरएनआई) क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतों पर, आवेदकों को उनकी राशि सकुशल वापस करवाने में अब तक की सबसे प्रभावी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने वर्ष 2024 में क्राइम ब्रांच इंदौर में प्राप्त ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतों में अब तक, 09 करोड़ 26 लाख से अधिक रुपए सकुशल आवेदकों को रिफंड करवाए है। पिछले पूरे वर्षभर में (जनवरी से दिसंबर) के ऑनलाइन फ्रॉड रिफंड से कई अधिक राशि, वर्ष 2024 के केवल 10 माह(जनवरी से अक्टूबर) में हुए आवेदकों के पैसे वापस करवाए है।

ऑनलाइन ठगी

इंदौर कमिश्नरेट में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले की पहचान कर कार्रवाई करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। जिसके बाद ऑनलाइन ठगी की शिकायतों में क्राइम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया है। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित cyber helpline, citizen cop, NCRP पोर्टल आदि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतों पर क्राइम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन सेल द्वारा आवेदकों से फ्रॉड की सम्पूर्ण जानकारी लेकर त्वरित कार्यवाही कर आवेदकों के पैसे ठग से वापस कराने की कार्रवाई पुलिस ने की।

इंदौर पुलिस ने कराए ठगी के करोड़ों रुपये वापस 

क्राइम ब्रांच टीम द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतों में वर्ष 2021 में 01 करोड़ 37 लाख रुपए आवेदकों को वापस कराए गए थे, जबकि पुलिस कमिश्नरेट लागू होने के बाद वर्ष 2022 में 03 करोड 92 लाख रुपए रिफंड कराए, जो बढ़कर वर्ष 2023 में यह रिफंड राशि 4 करोड़ 32 लाख रुपए आवेदकों के खाते में सकुशल वापस कराए गए थे। वही वर्ष 2024 (माह जनवरी से अक्टूबर) के शुरू के केवल 10 माह में आवेदकों के 9 करोड़ 26 लाख से अधिक राशि सकुशल वापस कराई गई एवं आवेदकों को ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव के लिए साइबर पाठशाला जैसे अभियान के माध्यम से लाखों लोगों को जागरूक किया गया है और ये अभियान निरंतर जारी है।

पुलिस ने की जनता से अपील 

आमजन को सूचित किया जाता है आपके साथ किसी भी प्रकार की ऑनलाइन की धोखाधड़ी होने पर तत्काल क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन नं. 704912-4445, 1930/NCRP पोर्टल, आदि माध्यमों से शिकायत करे।

Follow        RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow