इंदिरा गांधी नहर पर वाहन पलटने से 12 से अधिक यात्री घायल
घायलों को तुरंत बज्जू सीएचसी में भर्ती कराया गया। कुछ यात्रियों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, उनका प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीकानेर के मुख्य अस्पताल में रेफर किया गया है। हादसे की वजह चालक के नशे में होने की बात सामने आ रही है।
बीकानेर (आरएनआई) जिले के बज्जू क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर की 95 आरडी पर बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। रात करीब 10:30 बजे, एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया। यह बस पूगल से बाड़मेर के चौहटन जा रही थी।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत बज्जू सीएचसी में भर्ती कराया गया। कुछ यात्रियों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, उनका प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीकानेर के मुख्य अस्पताल में रेफर किया गया है।
हादसे में रामजी पुत्र पतराम चौहटन, पुष्पा पत्नी लखासिंह पूगल, मिठुराम पुत्र पदमाराम बाड़मेर, सविता पत्नी गोपाल बाड़मेर, पदमादेवी पत्नी खेताराम, ललित पुत्र हरचन्दराम, हरचंदराम पुत्र भगवानाराम, सुशील पुत्र कालाराम, मुल्तानाराम पुत्र सालूराम, चांदनी देवी पत्नी कालाराम, नाथू सिंह पुत्र गुमान सिंह, कवदान पुत्र रूपदान, कानाराम पुत्र हीराराम, इंदर सिंह पुत्र सरदार सिंह, घायल हुए। हादसे की सूचना पर मौके पर रणजीतपुरा और बज्जू पुलिस पहुंची। बस में बैठी सवारियों ने ड्राइवर पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?