इंदिरा गांधी आप्रेशन ब्लू स्टार के पक्ष में नहीं थीं, मगर... : सरदार दया सिंह
नयी दिल्ली, 6 जून 2024 (एजेंसी)। गांधीवादी सरदार दया सिंह ने कहा है, कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी आप्रेशन ब्लू स्टार के पक्ष में नहीं थीं, लेकिन विपक्ष एवं आर.एस.एस. के दबाब में ऐसा करना पड़ा।
श्री सिंह ने यह बात यहां आप्रेशन ब्लू स्टार की 40 वीं बरसी पर बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पंजाब संकट को हल करने के लिए इंदिरा गांधी बातचीत का रास्ता तलाश रही थीं, लेकिन विपक्ष एवं आर.एस.एस. के दबाब में ऐसा करना पड़ा। इस बात का उल्लेख भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने अपनी पुस्तक " माय कंट्री माय लाइफ "में भी किया है।
सिख नेता दया सिंह ने कहा कि इस सच्चाई को हर सिख जानना चाहते हैं, क्योंकि यह मामला सिखों के स्मिता, सम्मान एवं गौरव गाथा से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि कॉंग्रेस की सरकारें इस तथ्य को इसलिए स्पष्ट नहीं कर पायी,क्योंकि उनके कार्यकाल में हुआ एवं भाजपा की सरकारें इस घटना में खुद लिप्त होने के कारण इस सच्चाई को दबाये रही।
सिख नेता श्री सिंह ने कहा कि इस घटना की वज़ह से तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को शहादत देनी पडी थी और सम्पूर्ण सिख समुदाय हासिये पर आ गए। सिखों की गरिमा एवं गौरवशाली इतिहास को धक्का लगा जबकि इस समुदाय का धर्म की रक्षा एवं देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। एल.एस.
What's Your Reaction?