आस्था और विश्वास का अटूट संगम बना शिव बारात, ऐतिहासिक शिव बारात में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब 

Feb 27, 2025 - 07:32
Feb 27, 2025 - 12:29
 0  351
आस्था और विश्वास का अटूट संगम बना शिव बारात, ऐतिहासिक शिव बारात में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब 

सुल्तानपुर (आरएनआई) सूरापुर क्षेत्र में आज सुबह करीब दस बजे से गाजे बाजे,रथ,ऊंट,डीजे, नागा साधु संन्यासी के साथ महादेव की बारात बब्लू बरनवाल नन्दी के नेतृत्व में निकाली गई। चौक पर व्यापार मंडल अध्यक्ष वीके अग्रहरि विजय ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पुष्प वर्षा कर बारात का स्वागत किया।

सूरापुर बाजार रंग-बिरंगी गुब्बारों व झंडों से दुल्हन की तरह सजाया गया। शिव बारात की स्वागत के लिए जगह जगह तोरणद्वार बनाए गए थे।अति प्राचीन वीर शैव तंत्र साधना सिद्ध पीठ पंचमुखेश्वर महादेव भवानीपुर के महादेव की बारात निराली और बारातियों का अंदाज भी निराला देवता सहित भूत-प्रेत पिशाच, नागदेव,मदारी,सपेरा,साधू भी निकल पड़े बाबा भोलेनाथ का व्याह रचाने ढोल, नगाड़ा,डीजे,और बैंड बाजा के साथ बारात निकली तो दीदार करने वाले खुद को रोक नहीं पाए।भीड़ को सुव्यवस्थित करने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गये

शिव बारात में घोड़ा व ऊंट के साथ अलमस्त बाराती झूमकर नाचे। जगह- जगह कलाकारों ने शिव तांडव, शिव-पार्वती, व राधा- कृष्ण का जीवंत मंचन कर दर्शकों का मन मोह लिया।

पंचमुखेश्वर महादेव मंदिर से भव्य बारात निकली तो बाजार से सड़कों तक रेला उमड़ पड़ा। घरों की छतों से महिलाओं ने फूलों की बरसात के साथ घरों से निकल कर शिव भगवान की आरती उतारी।

व्यवसायियों की तरफ से जगह- जगह बारातियों के लिए फलाहार, जलपान व प्रसाद वितरण किया गया। दूर- दूर से आकर शामिल बारातियों ने मुड़िला रोड पर राजेश गुप्ता गुजरात व पंकज गुप्ता देवी प्रसाद,गोलू अग्रहरि,अमरनाथ आदि बिजेथुआ रोड पर रविप्रकाश बरनवाल,रमेश अग्रहरि,शिवम बरनवाल, अजय उपाध्याय,अजीत मौर्य,सांवले गुप्ता,प्रवीण गुप्ता मोटू,राजेश गुप्ता,गुड्डू सोनी,राहुल चौरसिया,अभिषेक मोदनवाल व डा. प्रकाश त्रिपाठी,राजेश पाण्डेय,दिलीप मोदनवाल आदि शाहगंज रोड पर प्रदीप अग्रहरि,अतुल अग्रहरि,सनोज अग्रहरि, बब्लू बरनवाल नन्दी व कादीपुर रोड पर श्रीचंद मोदनवाल के  स्वागत की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

महाशिव रात्रि पर्व पर हजारों भक्तों ने देवाधिदेव के दरबार में हाजिरी लगाई।विधि विधान से पूजा अर्चना कर जल- दूध से अभिषेक कर फल-फूल चढा अपनी अरज लगाई।

भोर से ही भक्तों का हूजूम उमड़ना शुरू हो गया। दिन चढने के साथ ही दर्शनार्थियों की तादाद बढ़ गई घरों से लेकर मंदिर तक हर-हर महादेव व बोल-बम के जयकारे गूंजे।

शिव बारात की व्यवस्था में भवानीपुर प्रधान पति प्रेम प्रकाश जायसवाल,पूर्व प्रधान राधेश्याम सिंह,बब्लू बरनवाल नन्दी,कृष्णा चौरसिया,पवन सोनी,गौरव मोदनवाल सोनू,मनोज अग्रहरि निराला, अयोध्या सोनी, बालकृष्ण बरनवाल,अतुल अग्रहरि,पवन सोनी, विनोद अग्रहरि,गोविन्दा सोनी, कन्हैया मोदनवाल आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
व्यापार मंडल अध्यक्ष वीके अग्रहरि विजय ने पदाधिकारियों के साथ स्वागत में लगे व्यापारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Upendra Kumar Singh Jaunpur Uttar Pradesh