आस्ट्रेलिया की श्रीहित कल्याणी रंग देवी ने किया डॉ. गोपाल चतुर्वेदी का सम्मान
वृन्दावन।आस्ट्रेलिया में रहकर श्रीराधावल्लभीय सम्प्रदाय का युद्ध स्तर पर प्रचार-प्रसार करने वाली श्रीहित कल्याणी रंग देवी हरिवंशी इन दिनों श्रीधाम वृन्दावन में आयीं हुईं हैं।साथ ही वे यहां रहकर पुरुषोत्तम मास व श्रावण मास का धार्मिक व आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर रही हैं।पिछले दिनों उन्होंने हमारे द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर की जा रही आध्यात्मिक पत्रकारिता व उत्कृष्ट ब्रज सम्बन्धी लेखन से प्रभावित होकर छीपी गली स्थित ठाकुर प्रिया वल्लभ मन्दिर में ठाकुरजी का पटुका प्रसादी माला व अंगवस्त्र आदि भेंट करके स्वागत-सम्मान किया।साथ ही उन्होंने डॉ. गोपाल चतुर्वेदी के लेखन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
ज्ञात हो कि श्रीहित कल्याणी रंग देवी हरिवंशी श्रीराधावल्लभीय सम्प्रदाय के लिए पूर्णतः समर्पित हैं।वे पिछले लगभग 30 वर्षों से आस्ट्रेलिया में रहकर अपनी विभिन्न धार्मिक गतिविधियों के द्वारा असंख्य व्यक्तियों को वृन्दावनी रसोपासना से जोड़ने का कार्य कर रही हैं।साथ ही उन्होंने वैस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के पर्थ नगर में श्रीहित राधाकृष्ण सेवा कुंज नामक मन्दिर की स्थापना भी की हुई है।जिसमें की नित्य-प्रति सत्संग आदि के कार्यक्रम होते हैं।
What's Your Reaction?