यूपी: आवास के बाहर पत्नी संग टहल रहे थे भाजपा विधायक, बाइक सवारों ने कर दी फायरिंग, फैली दहशत
कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू लखीमपुर के मोहल्ला शिव कॉलोनी में रहते हैं। वह बुधवार रात खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रहे थे, तभी उनसे दो युवक उलझ गए। युवकों ने हवाई फायरिंग कर दी, जिससे दहशत फैल गई।
लखीमपुर खीरी (आरएनआई) लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली के मोहल्ला शिव कॉलोनी में बुधवार रात फायरिंग से दहशत फैल गई। मोहल्ला निवासी कस्ता से भाजपा विधायक सौरभ सिंह सोनू से दो-तीन युवक उलझ गए। युवकों ने हवाई फायरिंग कर दी। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले।
युवक विधायक के आवास के पास ही सड़क पर खड़े थे। जब भाजपा विधायक ने टोका तो युवकों ने विवाद शुरू कर दिया और फायरिंग कर भाग निकले। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। अब तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
कस्ता सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सौरभ सिंह सोनू शहर के मोहल्ला शिव कॉलोनी में रहते हैं। बुधवार देर रात वह अपनी पत्नी ब्लॉक प्रमुख मितौली खुशबू सिंह के साथ घर के बाहर सड़क पर टहल रहे थे। उनके आवास के पास ही दो युवक खड़े थे।
विधायक ने उन्हें वहां से जाने को कहा। इस पर दोनों युवक भड़क गए और विधायक से बहस करने लगे। युवकों ने फायरिंग कर दी। पुलिस आए इससे पहले वहां से भाग निकले। रात में ही विधायक ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई।
आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू कर दिया। हालांकि अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। शहर कोतवाल अंबर सिंह ने बताया कि आरोपी युवकों की तलाश में दो पुलिस टीम में लगा दी गई हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
विधायक के मुताबिक वह रोजाना घर के बाहर टहलते हैं। घर से 50 मीटर दूरी पर बाइक सवार दो लड़के खड़े थे। हमने ललकारा तो उन लोगों ने हवाई फायर किया। सीधे फायर करते तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी। जब तक गनर आता तब तक आरोपी भाग खड़े हुए। आशंका है कि युवकों को पहले से जानकारी होगी। विधायक प्रतिदिन बाहर टहलते हैं। विधायक ने खतरा जताते हुए कहा कि अगर ऐसी घटनाओं पर लगाम नहीं लगाई गई तो बड़ी घटना घटित हो सकती है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?