आवारा बैल सांड ने एक युवक पर किया हमला

Jun 6, 2023 - 14:19
Jun 6, 2023 - 14:20
 0  972

गुना। नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 28 घोशीपुरा में एक आवारा निराश्रित सांड ने एक बालक को सींग मारकर चोटिल किया । दरअसल नगरपालिका प्रशासन ओर जिला प्रशासन की शहर के नागरिकों को एक बड़ी सौगात दे रखी हे ! आवारा जानवरों को खुला छोड़कर नागरिकों को घायल करने की? अभी तक लगभग 10, 12 लोग शहरी क्षैत्र में मौत के गाल में समा गए! ओर 6 वार कलेक्टर की जनसुनवाई में पूर्व पार्षद वार्ड क्रमांक 03 के वीरेन्द्र शर्मा द्वारा आवेदन के माध्यम से जिला प्रशासन से गुहार लगाई कि लोगों का जीबन बहुत कीमती हे। यह आवारा सांडों, कुत्तों ने शहर की फिजा में दहशतगर्दी कर रखी हे । वुजुर्ग हो या बच्चे ओर ज़बान सभी राह पर चलते चलते आगे पीछे देखते हे कि कहीं कोई सांड,तो नहीं खडा। इन आवारा सांडों की आपस में लड़ाई में कई लोग अपाहिज हो गये हे। आमजन पूंछता है आखिर कौन जिम्मेदार है?

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0