आर्य महिला इंटर कॉलेज एवं आर्य महिला डिग्री कॉलेज में किया गया गोष्ठी का आयोजन
शाहजहांपुर। आज आर्य महिला इंटर कॉलेज और आर्य महिला डिग्री कॉलेज में जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ एस0पी0 गंगवार द्वारा नेशनल प्रोग्राम फ़ॉर क्लाइमेट चेंज एंड ह्यूमन हेल्थ के अंतर्गत "टूगेदर फॉर क्लीन एयर के विषय पर विद्यार्थियों के साथ जन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया ।
डॉ0 गंगवार ने बताया कि वायु प्रदूषण से बचने के लिए हम सभी को निम्न उपाय करने चाहिए जैसे-
* सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करें।
* अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें ।
* पटाखे ,कूड़ा,पत्तियां,पराली इत्यादि न जलाये l
आयु प्रदूषण का स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव---
*आँखों में जलन
*त्वचा रोग
*हृदय रोग
What's Your Reaction?