आरोन थाना अंतर्गत पत्रकारों से मारपीट करने वाले 20 हजार के चारों इनामी आरोपी गिरफ्तार

प्रत्येक आरोपी की गिरफ्तारी पर मूना पुलिस अधीक्षक द्वारा घोषित किया था 5-5 हजार रूपये का इनाम

Apr 16, 2023 - 19:45
 0  24.1k
आरोन थाना अंतर्गत पत्रकारों से मारपीट करने वाले 20 हजार के चारों इनामी आरोपी गिरफ्तार
आरोन थाना अंतर्गत पत्रकारों से मारपीट करने वाले 20 हजार के चारों इनामी आरोपी गिरफ्तार
आरोन थाना अंतर्गत पत्रकारों से मारपीट करने वाले 20 हजार के चारों इनामी आरोपी गिरफ्तार
आरोन थाना अंतर्गत पत्रकारों से मारपीट करने वाले 20 हजार के चारों इनामी आरोपी गिरफ्तार

गुना-दिनांक 13 अप्रैल 2023 को फरियादी रोहित पुत्र रामेश्वर दयाल सक्सेना उम्र 30 साल निवासी जगदम्बा कालोनी आरोन द्वारा आरोन थाना पुलिस को रिपोर्ट करते हुये बताया था कि आज दिनांक 13 अप्रैल 2023 को वह तथा उसका साथी सतीश मिश्रा पी.डी.एस. चावल से भरी गाडी निकलने की सूचना पर खबर कबर करने के लिये सिरोंज रोड पर गये थे, जहां पर वह एक ढाबे पर चाय पीने के के लिये रूके, तो इसी दौरान वहां चार लोग 1- वीरेन्द्र यादव, 2- धर्मेन्द्र शर्मा, 3- नीरज जैन एवं 4- सोनू शर्मा वहां आये और उन्हें गालियां देते हुये उनके साथ मारपीट की गई और जहां से वह लोग उन्हें रिजौदा रोड पर ते गये, जहां पर भी उन्हें बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की गई एवं बोला गया कि तूने हमारी चाबल की गाडी पकड़ाई थी और उसके स्वयं से उन लोगों से तीन लाख रुपये की मांग करने की उनकी वीडियो बनाई। इसके बाद वह लोग उन्हें तहसील लेकर पहुचे, जहां पर शपथ पत्रों पर उनका झूठा राजीनामा बनवाकर राजीनामे पर उनके हस्ताक्षर कराये गये और इस बात की पुलिस में रिपोर्ट करने पर जान से मार देने की धमकी दी गई हैं एवं उन्हें छोडने के एबज में 20 हजार रुपये मंगवाने का बोला गया । इस संपूर्ण घटनाक्रम पर से उपरोक्त चारों आरोपीगणों के विरुद्ध थाना आरोन में अप.क्र. 247/ 23 धारा 342, 327, 294, 506, 34 भादवि के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया था।
गुना पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर द्वारा पत्रकारों के साथ हुई उपरोक्त घटना को गंभीरता से लिया और इस तरह के घटनाक्रम को अंजाम देने वाले प्रत्येक आरोपी की गिरफ्तारी पर 05- 05 हजार रूपये का इनाम घोषित कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये । निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह एवं एसडीओपी रायगढ जी.डी. शर्मा के मार्गदर्शन में आरोन थाना प्रभारी निरीक्षक आमोद सिंह राठौर अपनी टीम के साथ प्रकरण के • आरोपियों की तलाश में सघनता से जुट गये एवं जिनकी तलाश हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय निरंतर दविशें दी गई। जिसके परिणाम स्वरुप आज दिनांक 16 अप्रैल 2023 को मुखबिर से प्राप्त सूचनाओं पर तत्परता से कार्यवाही कर प्रकरण के चारों आरोपियों । वरिन्द्र यादव पुत्र सुजान सिंह यादव उम्र 35 साल निवासी ग्राम रिजाँदा थाना आरोन, 2- धर्मेन्द्र शर्मा पुत्र बालाश्री शर्मा उम्र 26 साल निवासी बरबटपुरा आरोन, 3- नीरज जैन पुत्र केशरीमल जैन उम्र 47 साल निवासी जगदम्बा कॉलोनी आरोन एवं 4- सोनू शर्मा पुत्र कालूराम शर्मा उम्र 26 साल निवासी रिजौदा रोड आरोन को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया हैं।
आरोन थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक आमोद सिंह राठौर, उपनिरीक्षक भागीरथ शाक्य, प्रधान आरक्षक दिनेश शर्मा, प्रधान आरक्षक दिग्लेश धाकड, प्रधान आरक्षक रंजीत रघुवंशी, प्रधान आरक्षक लाखन रघुवंशी, प्रधान आरक्षक रविन्द्र सिंह रघुवंशी, प्रधान आरक्षक सलीम खांन, आरक्षक मनोज, आरक्षक दीपक एवं सैनिक शिवेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही हैं। इस टीम को गुना पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर द्वारा उदघोषित इनाम राशि से पुरूष्कृत किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow