आरोन के बरखेड़ा हाट में शासकीय भूमि से अवैध कब्‍जा हटाने के संबंध में वस्‍तुस्थिति

May 18, 2024 - 20:15
May 18, 2024 - 20:15
 0  5.2k

गुना (आरएनआई) आरोन के बरखेड़ा हाट में शासकीय भूमि पर अवैध कब्‍जा हटाने के संबंध में की गई कार्यवाही की वस्‍तुस्थिति से अनुविभागीय अधिकारी आरोन द्वारा अवगत कराया गया है कि, आज आरोन के ग्राम बरखेड़ा हाट में शासकीय भूमि सर्वे नंबर 332 रकबा 2.518 हेक्‍टेयर पर अवैध रूप से नव-निर्मित 8 दुकानें जो कि नेशनल हाई-वे पर स्थित है, के अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।

अनावेदक मनमोहन पुत्र भुकर धाकड़ ने तीन दुकानों का निर्माण कर, रघुवीर पुत्र मोहन रघुवंशी ने चार दुकानों का निर्माण कर एवं बबलू उर्फ जोली शर्मा ने एक दुकान का निर्माण कर अवैध रूप से शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया गया है। जिसमें तलघर सहित दुकान थीं एवं लगभग 1000 सीमेंट की बोरी का स्‍टॉक किया गया था। न्‍यायालय नायब तहसीलदार ने अवैध कब्‍जे से संबंधित प्रकरण विधिवत दर्ज किया जाकर मध्‍यप्रदेश भू-राजस्‍व संहिता के प्रावधान अनुसार बेदखली आदेश पूर्व में पारित किये गये थे एवं आज मौके पर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।

ग्राम के निवासी पंचू आदिवासी का मकान भूमि सर्वे नंबर 208 रकबा 0.052 हेक्‍टेयर पर स्थित है। उक्‍त भूमि उन्‍हें शासकीय पट्टे पर प्रदान की गई थी। निर्मित मकान का कोई अतिक्रमण नही हटाया गया है एवं कलाबाई पत्नि पंचू सहरिया द्वारा जहर नही खाया गया है। ह्दय रोग संबंधी समस्‍या से पीडि़त होने के कारण वह इलाजरत हैं।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow