आरा मशीनों पर छापा, प्रतिबंधित लकड़ी बरामद, आरा मशीन सीज
![आरा मशीनों पर छापा, प्रतिबंधित लकड़ी बरामद, आरा मशीन सीज](https://www.rni.news/uploads/images/202405/image_870x_664b69449cb15.jpg)
कछौना-हरदोई( आरएनआई)जिला प्रभागीय वन अधिकारी के निर्देश पर कछौना वन रेंज के अंतर्गत अवैध धारा मशीन संचालकों व अवैध कोयला भट्टियों पर उपप्रभागीय वन अधिकारी के नेतृत्व में तीम गठित कर अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। सोमवार को मानकों को ताक पर रखकर संचालित आरा मशीन को सीज की कार्यवाही की गई हैं। वहीं एक ट्रक में प्रतिबंधित लकड़ी के लदान पर कार्यवाही अमल में लाई गई है।
बताते चले कछौना रेंज के अंतर्गत अवैध आरा मशीन मानकों को तक पर रखकर संचालित है। कोयला भट्टियां बिना स्वीकृत के चल रही हैं, जिसके चलते पेड़ कटान का व्यवसाय खूब फल फूल रहा है। जिससे पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा है। इन लकड़ी माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। उनके खिलाफ समाचार प्रकाशन करने वाले पत्रकारों व कार्रवाई करने वाले विभागीय अधिकारियों पर हमला व फर्जी मुकदमा लिखवाने में गुरेज नहीं करते हैं। इनका सिंडिकेट बहुत बड़ा होता है। यह रुपयों के दम पर अपना कार्य धड़ल्ले से करते हैं। सरकार की जीरो तारलेन्स नीति के बावजूद इनके हौसले बुलंद हैं। दो दिन पूर्व विभागीय अधिकारी पर लकड़ी माफियाओं ने हमला कर दिया था। इसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया। उप प्रभागीय वन अधिकारी अर्चना रावत के नेतृत्व में कई रेंज के वन क्षेत्राधिकारी व पुलिस टीम के संयुक्त अभियान में सोमवार को बेनीगंज में स्थित महेंद्र प्रताप की आरा मशीन पर छापा पड़ा। जिसमें मानकों को ताक पर रखकर कार्य चल रहा था। भारी मात्रा में प्रतिबंधित लकड़ी का चिरान मिला। सुरक्षा उपकरण भी नहीं थे। टीम ने इस आरा मशीन को सीज कर दिया है। इसके बाद टीम को लालपुर में कोयला भट्टियों पर छापेमारी की कार्यवाई की गई। इनके संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई। इस कार्यवाई से लकड़ी माफियाओं में हड़कंप मच गया। एसडीओ अर्चना रावत ने बताया यह अभियान चलता रहेगा। वन माफियाओं को किसी तरह से बक्शा नहीं जाएगा। सुरक्षा हेतु हम लोग जिम्मेदारी का निर्वहन हेतु तत्पर है। इस अभियान में कछौना रेंजर विनय कुमार सिंह, संडीला रेंजर सी०के० पांडेय, शाहाबाद रेंजर आलोक वर्मा, हरदोई रेंजर प्रमोद कुमार, पिहानी रेंजर नीलम मौर्या, वन विभाग व पुलिस विभाग की टीम मौजूद रही।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)