आरसीसी मार्ग की दोनों तरफ पटरी पर मिट्टी कार्य न कराने से आवागमन बाधित

Jan 31, 2024 - 18:32
Jan 31, 2024 - 18:45
 0  567
आरसीसी मार्ग की दोनों तरफ पटरी पर मिट्टी कार्य न कराने से आवागमन बाधित

कछौना, हरदोई (आरएनआई)लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत सुठेना तिराहा से ग्राम तकिया (सुठेना) तक आरसीसी निर्माण के दौरान सड़क के दोनों तरफ पटरी पर मिटटी कार्य न कराए जाने से राहगीरों को आवागमन में काफी असुविधा होती है। पूरे मामले की शिकायत ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से की है।

बतातें चलें कछौना कस्बे से हथौड़ा संपर्क मार्ग से सुठेना लोन्हारा मार्ग आवागवन हेतु हैं। इस मार्ग पर सुठेना तिराहा से ग्राम तकिया तक आबादी क्षेत्र है। आबादी क्षेत्र होने के कारण ज्यादातर भवन स्वामियों के घरों का पानी सड़क पर बहता था। जिसके कारण सड़क चंद दिनों में खराब हो जाती थी। डामर मार्ग पर जलभराव के कारण सड़क चंद दिनों में क्षतिग्रस्त हो जाती थीं। लोगों को आवागवन दुष्कर हो जाता था। इसलिए शासन ने आबादी क्षेत्र में आरसीसी सड़क निर्माण को निश्चित किया। इसी क्रम में आबादी क्षेत्र की सड़कों को शान द्वारा आरसीसी निर्माण कराया जा रहा है। परंतु विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के चलते इस सड़क के निर्माण के दौरान दोनों तरफ मिट्टी कार्य नहीं कराया गया। आरसीसी सड़क पर डबल वहां नहीं गुजार पाते हैं। आईसीसी सड़क की पटरी से ऊंचाई है, कई बार आमने-सामने वाहनों के न निकल पाने से जाम व दुर्घटना की स्थिति बनती है, ऐसी स्थिति में कई बार विवाद का कारण भी बन जाता है। राहगीरों को काफी असुविधा हो रही है। पूरे मामले की शिकायत ग्रामीण विवेक कनौजिया, लालता, सचिन कुमार, अशोक कुमार, ग्राम प्रधान गौरी शंकर, प्रवीण कुमार ने जिला अधिकारी से की, सड़क के दोनों तरफ पटरी मरम्मत हेतु मिट्टी कार्य करने की मांग की। इस मामले को लेकर अवर अभियंता सत्येंद्र कुमार ने बताया ठेकेदारों को मिट्टी डलवाने हेतु निर्देशित किया गया हैं, शीघ्र कार्य करा दिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)