आर.एस.एस.एवं भाजपा संविधान एवं आरक्षण विरोधी है : डॉ. राज

May 11, 2024 - 11:20
May 11, 2024 - 15:48
 0  918
आर.एस.एस.एवं भाजपा संविधान एवं आरक्षण विरोधी है : डॉ. राज

नई दिल्ली (आरएनआई) देश के जाने माने दलित नेता एव उत्तर पश्चिमी दिल्ली से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ.उदित राज ने कहा है, कि इंडिया गठबंधन के सत्ता में आने पर पार्टी की घोषणा पत्र के मुताविक 30 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी के अलावा पांच प्रमुख बिंदुओं को शीघ्र अमल में लाएंगे।

भारतीय राजस्व सेवा के पूर्व अधिकारी रहे डॉ.उदित राज ने यह बात एक इंटरव्यू के दौरान कही।उन्होंने कहा कि आर.एस.एस.एवं भाजपा संविधान एवं आरक्षण विरोधी है,जो इसे समाप्त करना चाहती है।लीटरल इंट्री के जरिये महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां इसका उदहारण है।

एक सवाल के जवाब में दलित नेता ने कहा कि वह भाजपा में प्लेटफार्म की तलाश में गए थे।जब वह भाजपा से सांसद बने तो उन्होंने दलितों,पिछड़ों एवं समाज के कमजोर तबकों के लिए काम शुरू किया।संसद में उनके द्वारा उठाये गए ऐसे मसलों को कोई भी देख सकता है।

उन्होंने कहा कि मै भाजपा का सांसद जरूर था,लेकिन लीक से हटकर बंचित समाज की समस्याओं को संसद में रखा।देश के किसी भी कोने से आये लोगों को बेहत्तर इलाज एवं अन्य सुविधाएं मुहैया कराई,क्योंकि एक सांसद ज़ीतने के बाद सबका होता है।इस धर्म का मैंने बखूबी पालन किया।

सत्ता में आने पर पांच प्रमुख कार्यो के बारे में पूछे जाने पर डॉ.उदित राज ने कहा कि  अपने निर्वाचन क्षेत्र में पानी, बिजली,सड़क,पार्क,स्कूल कालेज एवं चिकित्सा व्यवस्था को उच्च कोटि का बनाएंगे ।इसके साथ ही 30 लाख खाली सरकारी पदों पर युवाओं की पक्की नौकरी के अलावा  गारंटी के शीर्ष मसलों को अमल में लाएंगे।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0