आयुष्मान भवः’’ अभियान के द्वारा यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य-जिलाधिकारी
आयुष्मान भवः’’ अभियान के द्वारा यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य-जिलाधिकारी
हरदोई ( आरएनआई)‘‘आयुष्मान भवः’’ नामक नवीन अभियान के शुभारम्भ एवं संचालन के सम्बन्ध में आज जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में बैठक हुई। आयुष्मान भवः अभियान पर विस्तृत चर्चा हुए जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जनसमुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं से संतृप्त करने के उद्देश्य से आयुष्मान भवः नामक अभियान का संचालन किया जाना है। इसका शुभारम्भ राष्ट्रपति महोदया द्वारा 13 सितम्बर को ऑनलाईन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान के सफल संचालन में अन्तर्गविभागीय समन्वय पूरी तरह सुनिश्चित किया जाए। अभियान के 05 प्रमुख घटक है। सेवा पखवाड़ा (17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक) आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा, आयुष्मान ग्राम पंचायत/आयुष्मान नगरीय वार्ड पर होगा। इसके अन्तर्गत स्वच्छ भारत अभियान, रक्त महादान व अंगदान शपथ दिलायी जाये। आयुष्मान आपके द्वार 3.0 में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जाये। आयुष्मान मेला का आयोजन जिला चिकित्सालय सहित समस्त स्वास्थ्य केन्द्रो/उपकेन्द्रो पर प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार को किया जाये। जिसमें प्रथम सप्ताह में गैर संचारी रोग, द्वितीय सप्ताह में टी0बी0, कुष्ठ, एवं अन्य संचारी रोग, तृतीय सप्ताह में मातृ एवं बाल स्वास्थ्य एवं पोषण से सम्बन्धित एवं चर्तुथ सप्ताह में व्यापक स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क प्रदान की जायेगी। जिला चिकित्सालय में वृहद स्तर पर साप्ताहिक स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाये। आयुष्मान सभा के अन्तर्गत विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं और सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए ग्राम स्तर पर वीएचएसएनसी/नगरीय स्थानीय निकाय के नेतृत्व में आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाय जिसमें आयुष्मान कार्ड का वितरण व लाभार्थियों का केवाईसी, गैर संचारी रोगों की जॉच, नियमित टीकाकरण की जॉच, क्षय रोग आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया जाये। अभियान की सफलता के लिए ग्रामवार नोडल अधिकारी नामित किये जायें। मानक सूचकांकों पर शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने वाले ग्राम पंचायतों व नगर वार्डो को आयुष्मान ग्राम पंचायत/नगरीय वार्ड के अन्तर्गत सम्मानित किया जायेगा । उन्होंने ‘‘प्रधानमंत्री टी0बी0 मुक्त अभियान’’ पर बल देते हुए बताया कि टीबी रोगियों को उबारने में संस्थाओं, क्षय रोगियों को गोद लेने वाले अधिकारी एवं उद्यमी, ग्राम प्रधानों/नगरीय निकायों, निक्षय मित्रों को पुरस्कृत व सम्मानित किया जायेगा। बैठक मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोहताश कुमार, चिकित्सालय के सीएमएस, अपर/उप मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सम्बन्धित अभियान के नोडल अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?