आयुष्मान भव कार्यक्रम का उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ

Sep 13, 2023 - 18:23
Sep 13, 2023 - 20:17
 0  513
आयुष्मान भव कार्यक्रम का उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ

हरदोई (आरएनआई) आयुष्मान भव कार्यक्रम का शुभारम्भ बुधवार को उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने नयागांव मुबारकपुर स्थित 100 शैय्या चिकित्सालय में फ़ीता काटकर किया । कार्यक्रम को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० रोहताश कुमार ने भी संबोधित किया । 

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाना सरकार की मंशा है | लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से आयुष्मान भव: अभियान का शुभारंभ हुआ | आयुष्मान भव: अभियान बहुत ही महत्वपूर्ण अभियान है | इस अभियान का उद्देश्य सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज है |

जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कर उनकी जानकारी आम जनता तक पहुंचाई जाएगी जिससे कि वह स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा पाएं | 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएँगी जैसे - सेवा पखवाड़ा, “आयुष्मान आपके द्वार 3.0”, आयुष्मान सभा, आयुष्यमान ग्राम और आयुष्मान मेला, 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा आयोजित होगा जिसके तहत विभिन्न विभागों के सहयोग से तहसील, सीएचसी और जिला मुख्यालय पर स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर और अंगदान संकल्प का आयोजन किया जाएगा | इसके अलावा 17 सितम्बर से “आयुष्मान आपके द्वार 3.0” के तहत छूटे हुए लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएंगे | उन्होंने कहा कि आयुष्मान मेले के तहत 17 सितम्बर से अभियान के दौरान हर शनिवार को हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर तथा सीएचसी पर आयुष्मान मेले का आयोजन अलग अलग थीम के साथ होगा | इसके माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया जाएगा एवं सेवाएं दी जाएंगी | इसके माध्यम से लोगों को संचारी एवं गैर संचारी रोगों सहित मातृ एवम बाल स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया जाएगा एवं सेवाएं दी जाएंगी |

आयुष्यमान ग्राम के तहत उन ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा जहां पर पांच साल् से अधिक आयु के सर्वाधिक पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी बनी हो | 30 साल से अधिक आयु के हर व्यक्ति की मधुमेह एवं रक्तचाप की जांच हुई हो | 1000 की जनसंख्या पर कम से कम 30 संभावित क्षय रोगियों की जांच हुई हो | 85 फीसद क्षय रोगियों का सफलतापूर्वक इलाज हुआ हो | इसके अलावा दो अक्टूबर को विभीन स्वास्थ्य सेवाओं और योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए ग्राम एवं वार्ड स्तर पर ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति व नगरीय स्थानीय निकाय के नेतृत्व में आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा |

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी(आरसीएच) डॉ० अनिल पंकज, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० राजकुमार, 100 शैय्या चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० मनोज श्रीवास्तव, डॉ० जितेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ० समीर वैश्य, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सुजीत कुमार सिंह, जिला कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर शिव कुमार सिंह, डीजीएम आयुष्मान श्री विवेक मिश्रा आदि उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)