आम बजट उम्मीद से बेहत्तर: प्रो. कुमार
नयी दिल्ली, 1 फरवरी 2023 (आरएनआई)। प्रसिद्ध शिक्षाविद प्रो.योगेश कुमार ने कहा है कि आज संसद में पेश बजट उम्मीद से ज्यादा बेहत्तर एवं जनउपयोगी है।
प्रो.कुमार यहाँ वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीता रमण द्वारा संसद में पेश बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।
प्रो.कुमार ने कहा कि इस बजट में आयकर सीमा को बढ़ाने से नौकरी पेशे के साथ ही मध्यम वर्गीय लोगों को लाभ होगा।उन्होंने कहा कि इसके साथ ही रोजगार को बढ़ावा देने,किसानों की खुशहाली,उद्योग जगत को राहत देने के अलावा 1400 पुराने कानूनों को ख़त्म करने की बात कही गयी है,जो सराहनीय कदम है।
What's Your Reaction?