आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को अधर में छोड़ना निंदनीय: सरदार सुखबीर सिंह बादल
किसानों से मुलाकात की, मांग की कि उन्हे तत्काल 25 हजार रूपये प्रति एकड़ की दर से अंतरिम मुआवजा दिया जाए। (जीवन गुप्ता /परवीन कुमार)
बठिंडा (आरएनआई) शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने दो दिन पहले इस जिले में ओलावृष्टि से बर्बाद हुई गेंहू की फसल वाले किसानों को उनके भाग्य के सहारे छोड़ने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार की निंदा की तथा किसानों के लिए तुंरत 25 हजार रूपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजे की मांग की।
अकाली दल अध्यक्ष ने जिले के बजक गांव सहित कई गांवों का दौरा किया जहां ग्रामीणों ने उन्हे बताया कि हलके के किसी भी आप विधायक यां कृषि मंत्री सहित किसी ने भी गांव का दौरा नही किया है। उन्होने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से नुकसान का आकलन करने के लिए गिरदावरी का आदेश देने और प्रभावित किसानों को प्रति एकड़ 25 हजार रूपये की अंतरिम राहत देने की मांग की है।
अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि मुख्यमंत्री, जिन्होने फसल क्षति के मामले में अग्रिम मुआवजा देने का वादा किया था, पिछले साल बाढ़ के दौरान किसानों को हुए बड़े नुकसान के लिए मुआवजा जारी करने में नाकाम रहे हैं । उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी फसलों के लिए एमएसपी का वादा करने लेकिन उनकी दाल यां मक्के की फसल को एमएसपी पर खरीदने से मुकरने के कारण किसानों को धोखा दिया है।
अकाली दल अध्यक्ष ने फोन पर विधानसभा में पार्टी के नेता मनप्रीत सिंह अयाली से भी बात की और उनसे सदन में मुआवजे का मुददा उठाने के लिए कहा। उसके बाद दाखा विधायक अयाली ने इसे जोर-शोर से उठाया और मुख्यमंत्री से किसानों को बिना किसी देरी के पर्याप्त मुआवजा प्रदान करने की मांग की।
यह कहते हुए सरदार बादल ने कहा कि अकाली दल आप सरकार को इस किसान विरोधी पाॅलिसी से बचकर निकलने नही देगा। उन्होने कहा,‘‘ ओलावृष्टि के कारण अपनी खड़ी गेंहू की फसल बर्बाद होने वाले किसानों को मुआवजा नही दिया गया तो हम न्याय सुनिश्चित करने के लिए आंदोलन शुरू करेंगें।’’ उन्होने जिन किसानों की आलू और सब्जी की फसल ओलावृष्टि से तबाह हो गई उन्हे भी पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की है।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?