जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित आपातकालीन परिचालन केंद्र का किया आकस्मिक निरीक्षण
शाहजहाँपुर/दिनांक 03.08.2003/ जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित आपातकालीन परिचालन केंद्र/एकीकृत कोविड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर व ई-डिस्ट्रिक्ट सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने फीडबैंक/परामर्श, कावड़ यात्रा हेल्प लाइन पटल, बाढ़ हेल्प लाइन पटल, निगरानी समिति, मैपिंग आदि पटलों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सभी कर्मचारियों को तत्परता से कार्य करने हेतु कडे़ निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने परिचालन केंद्र में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कार्मिकों को आपदा की स्थिति पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होने ईओसी सम्बन्धित अभिलेखों को भी देखा। जिलाधिकारी ने कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में तैनात कर्मचारियों द्वारा अभिलेखीकरण एवं अन्य कार्यों में अकर्मण्यता बरतने पर चेतावनी देते हुए सुधार के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी चुनौती से निपटने के लिए अंतर्विभागीय सामंजस्य बेहद जरूरी है। ईओसी आपातकालीन आकस्मिक स्थितियों से निटने हेतु 24 घंटे संचालित रहे यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि किसी भी फीडबैक अथवा सूचना को रजिस्टर में अवश्य दर्ज करते हुये अग्रिम कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि अभिलेखों के पृष्ठ अवश्य प्रमाणित हो यह भी सुनिश्चित किया जाये। उन्होने तैनात सभी कर्मियों को सजगता से कार्य करने हेतु प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार कर्मचारियों की तैनाती की जाए एवं उनके कार्यों का विभाजन करते हुए नियमित रूप से अनुश्रवण भी किया जाये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कॉलिंग के बारे में भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने ई-डिस्ट्रिक्ट व आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित शिकायतों को ससमय निस्तारित करवाने हेतु भी निर्देशित किया।
आपातकालीन स्थिति बाढ़/कावड़ यात्रा हेतु निम्न न0ं कन्ट्रोल रूम में संचालित है 05842-220017, 05842-220018, 05842-220019 व 05842-351037 हैं। व्हाटस्एप नं0 6387013049 इन नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।
What's Your Reaction?