आप स्वयं हीरो है, इसलिए अपने को किसी से कम न समझें:- जिप अध्यक्ष

Dec 3, 2023 - 16:27
 0  243
आप स्वयं हीरो है, इसलिए अपने को किसी से कम न समझें:- जिप अध्यक्ष

आप स्वयं हीरो है, इसलिए अपने को किसी से कम न समझें:- जिप अध्यक्ष

 हरदोई( आरएनआई) आज विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर समग्र शिक्षा विभाग की ओर से राजकीय इण्टर कालेज, हरदोई प्रागंण में इंटीग्रेटेड स्पोर्टस एण्ड कल्चरल मीट/सेलीबेशन ऑफ इण्टरनेशनल डे फार पर्सन्स विद डिसेबिलिटी कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

 इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया, इसके बाद कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों द्वारा हिन्दी भाषा पर लद्यु नाटक, जलेबी दौड़, रस्सा खींच आदि मनमोहक प्रतियोगितायें आयोजित की गयी, प्रतियोगिता में विजयी दिव्यांग बच्चों को मुख्य अतिथि ने प्रशंसा पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिषाप नहीं है इसलिए अपने बच्चों के प्रति चिन्ता न करें, बल्कि उनकों पढ़ने के साथ खेल, कूद, गीत-संगीत आदि में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित कर उनका हौसला बढ़ायें। उन्होने बच्चों से कहा कि आप स्वयं हीरो है, इसलिए अपने को किसी से कम न समझे बल्कि मेहनत, लगन से अपना निर्धारित लक्ष्य हासिल करें। उन्होने दिव्यांग बच्चों को खेल, कूद आदि प्रतियोगिताओं के लिए प्रशिक्षित करने वाले शिक्षक-शिक्षकाओं आदि से कहा कि ऐसे बच्चों को कड़ी मेहनत से प्रशिक्षण देने हेतु घन्यवाद की पात्र है। 

 कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांग बच्चों के अभिभावक ऐसे बच्चों मित्रता पूर्ण व्यवहार करे और उनकी रूची के अनुसार आगे बढ़ाये। उन्होने कहा कि लाखों दिव्यांगों ने वैज्ञानिक, डाक्टर, आईएएस आदि गरिमामई पद प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है।  कार्यक्रम में जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, एबीएसस सहित शिक्षा विभाग के अन्य शिक्षक-शिक्षकायें तथा बढ़ी संख्या में दिव्यांग बच्चे व उने अभिभावक आदि उपस्थित रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)