सुलतानपुर: आदिशक्ति सिद्धपीठ पंचदेव मन्दिर अमरेथूडड़िया में इक्कीस कुण्डीय शतचंडी महायज्ञ, भण्डारा मेला के साथ सम्पन्न
सुलतानपुर (आरएनआई) शतचंडी महायज्ञ सीताराम अखण्ड संकीर्तन की पूर्णाहुति आज कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के अमरेथूडड़िया गांव में सिद्धपीठ आदिशक्ति पंचदेव मन्दिर में मुख्यपुजारी/महन्त कालिका प्रसाद के संरक्षण में चल रहे इक्कीस कुण्डीय शतचंडी महायज्ञ अखण्ड सीताराम नाम संकीर्तन की पूर्णाहुति आज दिनांक 4 दिसंबर को विशाल भण्डारे के साथ सम्पन्न हुई।
मन्दिर के महन्त कालिका प्रसाद ने कहा कि इस मन्दिर की स्थापना 1978 सिद्ध गृहस्थ संत राजबहादुर ने अपने मुम्बई, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, बिहार के भक्तों के विशेष अनुरोध पर किया। मां भगवती की कृपा ही है जो भक्त यहां अपने श्रद्धा और समर्पण भाव से पूजा अर्चना करते हैं उनको मनवांछित फल प्राप्त होता है।
आज बाबा राजबहादुर की अनुपस्थिति गोलोकवासी होने के बाद मन्दिर के मुख्यपुजारी/महन्त कालिका प्रसाद भक्तों के साथ मिलकर दिव्य और भव्य आयोजन आयोजित किया।इस अवसर पर पूरे देश से पहुंचे भक्तों ने इक्कीस कुण्डीय शतचंडी महायज्ञ में अपनी आहुति देने के उपरान्त राष्ट्र कल्याण की कामना किया।
समापन समारोह के पावन अवसर पर संजय कुमार सिंह, पूर्व प्रधान अमरपाल सिंह,अजय सिंह, अरविन्द सिंह पप्पू, करुणेश पाठक, दिनेश कुमार सिंह,नीरज साव, प्रदीप मिश्र सचिन कुमार सिंह बन्टी,विन्दू सिंह हरीश कुमार सिंह, नन्हे सिंह,पवन कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?