आतंकी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि कार्रवाई करें सरकार : सपा

मथुरा (आरएनआई) महानगर समाजवादी पार्टी के संयुक्त प्रकोष्ठों के संगठनों द्वारा बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज रोड़ स्थित रामसिया वाटिका में पीडीए की बैठक अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष वशीर खान की अध्यक्षता में आयोजित हुई सर्वप्रथम बैठक में समाजवादियों ने पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए बेकसूर मृतकों को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई साथ ही समाजवादियों ने कहा कि ये कायरना आतंकवादी हमला है, सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही समाजवादियों ने सांसद रामजी लाल सुमन पर अलीगढ़ में जानलेवा हमले की निंदा की है। पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष देवकीनंदन कश्यप ने संचालन करते हुए कहा कि पीडीए के कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर भाजपा को हराना होगा और समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष ने कहा कि कहा कि सांसद रामजीलाल सुमन के क़ाफ़िले पर टायर व पत्थर फेंककर, उनके ऊपर जो जानलेवा हमला सोची समझी रणनीति के तहत किया गया है ऐसे हिंसक तत्वों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए और कहा कि क्या पीडीए के सांसद रामजीलाल सुमन पर हमला दलित होने का परिचायक है क्या योगी सरकार के बुलडोज़र का दम बेदम हो गया है या प्रदेश की सरकार ने जातिवादी अराजकता के आगे समर्पण कर दिया है। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार एडवोकेट, उपाध्यक्ष देवेंद्र निषाद, अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष बशीर खान, स्पोर्ट विंग के महानगर अध्यक्ष नजर पहलवान, महिला सभा की महानगर अध्यक्ष शबनम कुरेशी, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष मनीष आजाद, लोहिया वाहनी प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष कमरुद्दीन मलिक, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष देवकीनंदन कश्यप, समाजवादी बाबा साहब वाहिनी महानगर अध्यक्ष रमेश सैनी, गिरिराज प्रसाद कश्यप, राजीव यादव, गजेंद्र सैनी, सरदार यशपाल, फरमान खान, राजकुमार तोमर, कुलदीप गौतम, डॉ सीएस आनंद, वरिष्ठ अधिवक्ता सपा नेता बाल स्वरूप गुर्जर, शब्बीर कुरैशी , रिजवान खान एडवोकेट, राजू पटेल आदि ने अपने अपने विचार रखे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






