'आतंकियों की गोली से जलकर मौत बेहतर', सुलगते घरों से बाहर नहीं निकले इस्राइली
इस्राइली मीडिया के हवाले से बताया जा रहा है कि 40 बच्चों के शव बरामद हुए हैं, इनमें से कई के सिर धड़ से अलग हैं।
तेल अवीव, (आरएनआई) इस्राइल में हमास के आतंकी हमले को चार दिन बीत चुके हैं और अब आतंकियों की बर्बरता की खबरें सामने आ रही हैं। हमास के आतंकियों ने इस्राइली लोगों ना सिर्फ मौत के घाट उतारा बल्कि उनके साथ बर्बरता भी की। इस्राइली सैनिकों को जो शव बरामद हो रहे हैं, उनमें से कई के सिर धड़ से अलग हैं। इनमें बच्चे भी शामिल हैं। इस्राइली सैनिकों ने बताया कि 40 बच्चों के शव बरामद हो चुके हैं।
गाजा पट्टी की सीमा से महज दो किलोमीटर की दूरी पर इस्राइल का एक किबुत्ज कार अजा है, जहां 400 लोग रहते हैं। यह एक खेती-किसानी करने वाला समुदाय है जो मिलजुलकर रहता है। अभी तक यहां 100 से ज्यादा शव मिल चुके हैं। इस्राइली सेना के अधिकारियों ने बताया कि हमास के आतंकियों ने हमले के दौरान लोगों को घरों से बाहर निकालने के लिए उनके घरों में आग लगा दी थी। इस्राइली सेना को कई घरों में जले हुए शव बरामद हुए हैं।
बता दें कि इस्राइल के हर घर में सुरक्षा के लिए बंकर होता है। हमले के समय इस्राइली लोग बंकरों में छिप जाते हैं। ऐसे में आतंकियों ने वहशीपन की हद पार करते हुए बंकरों में छिपे लोगों को बाहर निकालने के लिए घरों में आग लगा दी। इससे आग से डरकर लोग घरों से निकले तो आतंकियों ने उन्हें गोलियों से भून दिया। कुछ लोगों ने आतंकियों की गोली से मरने के बजाय आग में जलकर मरने का विकल्प बेहतर समझा। इस्राइली मीडिया के हवाले से बताया जा रहा है कि 40 बच्चों के शव बरामद हुए हैं, इनमें से कई के सिर धड़ से अलग हैं। इस्राइली सेना के अधिकारियों-जवानों का कहना है कि उन्होंने इससे बुरा आज तक कुछ नहीं देखा है।
बता दें कि शनिवार की सुबह हमास के 1500 के करीब आतंकियों ने गाजा पट्टी से इस्राइली सीमा में घुसपैठ की। इसके बाद आतंकियों ने कई घंटों तक इस्राइल में नरसंहार को अंजाम दिया। अब तक इस्राइल में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 1000 के पार पहुंच चुकी है। 500 लोग अभी भी गंभीर रूप से घायल हैं, ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। आंतकियों ने 150 इस्राइलियों को बंधक बनाकर अपने साथ ले गए। अब तक इस्राइल की कार्रवाई में भी गाजा में 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
What's Your Reaction?