आज शहर में निकलेगी श्रीराम बारात गली भुर्जियान घंटाघर पर सजेगी भव्य जनकपुरी
हाथरस-11 अक्टूबर। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एवं उनके भाइयों की 12 अक्टूबर को शहर में भारी धूमधाम के साथ श्रीराम बारात निकलेगी। जबकि भव्य एवं दिव्य जनकपुरी इस बार गली भुर्जियान घंटाघर पर सजेगी। जहां पर देर रात्रि को बारात के पहुंचने पर श्रीराम विवाह उत्सव का भव्य आयोजन होगा।
उक्त जानकारी देते हुए श्री रामलीला कमेटी के प्रबंधक पवन गौतम ने बताया है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम व उनके भाइयों भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न की बारात 12 अक्टूबर को सांय 4 बजे से शहर के हनुमान गली स्थित श्री हनुमान मंदिर से भारी धूमधाम के साथ निकाली जाएगी और भगवान श्रीराम की बारात परंपरागत रूप से बाजारों में भ्रमण करते हुए घंटाघर स्थित गली भुर्जियान पर भव्य एवं दिव्य जनकपुरी में पहुंचेगी, जहां पर भगवान श्रीराम-माता सीता एवं उनके भाइयों का शुभ विवाह उत्सव समारोह आयोजित होगा। उन्होंने शहर की समस्त धर्म प्रेमी जनता, व्यापारियों एवं श्रीराम भक्तों से भारी संख्या में श्रीराम बारात एवं जनकपुरी में पहुंच कर भगवान श्रीराम के दर्शन कर पुनः लाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया ळें
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)