आज राजगढ़ लोकसभा सभा प्रत्याशी सांसद रोडमल नागर ,चाचौड़ा विधायक प्रियंका पैंची, सहित कार्यकर्ताओ द्वारा कुंभराज नगर सहित ग्राम बड़ागांव, विरयाई, भमावद, गुलवाड़ा, कैकड्या, पालपुरदेहरी,सांका, ऊपरी, चकऊपरी, गंगापुरा, मानपुरिया, मूडरा, गोल्याहेडा आदि में जनसंपर्क किया गया

Apr 16, 2024 - 18:00
Apr 16, 2024 - 18:00
 0  675
आज राजगढ़ लोकसभा सभा प्रत्याशी सांसद रोडमल नागर ,चाचौड़ा विधायक प्रियंका पैंची, सहित कार्यकर्ताओ द्वारा कुंभराज नगर सहित ग्राम बड़ागांव, विरयाई, भमावद, गुलवाड़ा, कैकड्या, पालपुरदेहरी,सांका, ऊपरी, चकऊपरी, गंगापुरा, मानपुरिया, मूडरा, गोल्याहेडा आदि में जनसंपर्क किया गया

गुना (आरएनआई) आज राजगढ़ लोकसभा सभा प्रत्याशी सांसद रोडमल नागर ,चाचौड़ा विधायक प्रियंका पैंची, सहित कार्यकर्ताओ द्वारा कुंभराज नगर सहित ग्राम बड़ागांव, विरयाई, भमावद, गुलवाड़ा, कैकड्या, पालपुरदेहरी,सांका, ऊपरी, चकऊपरी, गंगापुरा, मानपुरिया, मूडरा, गोल्याहेडा आदि में जनसंपर्क किया गया। जिसमे उनके द्वारा ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते संकल्प पत्र के बारे में बताया।

साथ ही कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाकर लोकसभा प्रत्याशी को भारी बहुमतों से विजय बनाए जाने की अपील की । जनसंपर्क के दौरान लोकसभा बूथ प्रबधन प्रभारी राधेश्याम पचबारीया, विधानसभा संयोजक प्रदीप नाटानी, मंडल अध्यक्ष कुंभराज रोहित कासट, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ब्रजमोहन मैथिल, केश शिल्पी बोर्ड उपाध्यक्ष बाबूलाल सेन सहित अनेक कार्यकर्ता थे। 

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2X

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow