आज भाजपा मंडल वूथ कार्यकर्ता सम्मेलन राघौगढ़ मे विधानसभा भाजपा प्रत्याशी हीरेंद्र सिंह बंटी (दादा भाई) पहुचे
गुना- राघौगढ, (आरएनआई) भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी हीरेंद्र सिंह बंटी दादा भाई के ऊपर फूलों की वर्षा की और, राघौगढ भाजपा प्रत्याशी बंटी दादा भाई ने भी कार्यकर्ताओं और लाडली बहनों पर फूलों की वर्षा की।
राघौगढ विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हिरेंद्र सिंह बंटी बना ने वूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राघोगढ़ राज परिवार पर निशाना साधा और चेतावनी भरे अंदाज में बिना नाम लिए जयवर्धन सिंह को अपनी भाषा शैली सुधारने का मशवरा दिया है।
उन्होंने कहा है कि चमचा शब्द का इस्तेमाल करना छोड़ दें।
मैंने उनसे कहा था कि आप एक कदम आगे बढ़ोगे तो मैं तीन कदम आगे बढूंगा ,उनके दलाल उन्हें उकसाते रहते हैं लेकिन उन्हें क्षेत्र के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है।
किसानों के बारे में भी कुछ नहीं जानते। विदेश से पढ़कर आए हैं उनके विदेशी पढ़ाई यहां काम आने वाली नहीं है।
इस मौके पर उन्होंने शक्कर कारखाने को बंद करने के पीछे भी राज परिवार का ही हाथ बताया ।
उन्होंने कहा कि जिस कारखाने की वैल्यूएशन 56 करोड़ हुई थी उसे 15 करोड़ में नीलाम करने की साजिश रची जा रही थी ।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद शक्कर कारखाना फिर से प्रारंभ किया जाएगा।
उन्होंने इस मौके पर अपने पिता को याद करते हुए कहा कि उन्हें टिकट किले की कृपा से नहीं मिला था बल्कि प्रदेश नेतृत्व ने उन्हें बुलाकर टिकट दिया था।
उनकी योग्यता के आधार पर ।उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 2 साल के भीतर उन पर जो भरोसा जताया है वह उसपर खरा उतरेंगे ।
उन्हें भी टिकट मांगने के लिए कहीं जाना नहीं पड़ा बल्कि सर्वे में उन्हें इस लायक समझा और टिकट मिल गया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार ,,गोपाल आचार्य ,, पवन जैन ,, राघोगढ मंडल अध्यक्ष अंकित शर्मा '' भाजपा वरिष्ठ नेता डॉक्टर एकनाथ ,, एवं वरिष्ठ भाजपा नेता व सभी मोर्चा पदाधिकारी,, समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे!! इसके बाद नवरात्रों के शुभ अवसर पर भाजपा प्रत्याशी हीरेंद्र सिंह बंटी दादा भाई ने कन्या के शुभ हाथों से और पूजा अर्चना कर मुख्य भाजपा कार्यालय राघोगढ़ का शुभारंभ किया!
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?