आज केजरीवाल के माता-पिता के बयान दर्ज नहीं करेगी पुलिस, सीएम बोले- मैं इंतजार कर रहा
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस की जांच की आंच अब केजरीवाल के परिवार तक पहुंच गई है। पहले सूचना मिली थी कि इस मामले में आज दिल्ली पुलिस अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ करेगी। लेकिन अब जानकारी मिली है कि आज पुलिस केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ नहीं करेगी।
नई दिल्ली (आरएनआई) एक रोड शो के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मैंने दिल्ली के लोगों के लिए दवाएं मुफ्त कर दीं, लेकिन जब मैं जेल गया, जेल के अंदर मुझे 15 दिनों तक दवाइयां नहीं दी गईं। मुझे डायबिटीज है और मैं पिछले 10 वर्षों से इंसुलिन के इंजेक्शन ले रहा हूं। तिहाड़ जेल के अंदर मुझे इंजेक्शन नहीं दिया गया और मेरा शुगर लेवल बढ़ गया। डॉक्टर का कहना है कि अगर शुगर लेवल ज्यादा बढ़ जाए तो किडनी और लिवर को नुकसान हो सकता है। मुझे नहीं पता कि वे(भाजपा) मेरे शरीर के साथ क्या करना चाहते थे।
स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने प्रेस वार्ता आयोजित कर अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह कृत्य केजरीवाल के कहने पर संजय सिंह की रची साजिश है। वह खुद चाहते थे मुख्यमंत्री की होड़ में बने रहना। लेकिन, केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल लाइम लाइट में हैं। वह चाहते थे कि हर जगह केवल संजय सिंह दिखाई दे।
केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। स्मृति ईरानी ने कहा, 'स्वाति मालीवाल की जब सीएम केजरीवाल के घऱ पिटाई चल रही थी, उस वक्त स्टाफ के अलावा परिवार, ऑफिस से कौन कौन था। किसी क्या भूमिका थी, किसने क्या देखा? ये जांच का विषय है। जांच में कोई अडंगा नहीं दे। मुख्यमंत्री का आरोपी के संग घूमना बड़ा संकेत है। सीएम के घर कौन था। इसकी जानकारी केजरीवाल और स्वाति मालीवाल ही दे सकते हैं। केजरीवाल क्यों स्वाति मालीवाल के संग हुई प्रताड़ना पर स्पष्ट नहीं बोले हैं। केजरीवाल के सानिध्य में राज्यसभा सांसद के संग बदसलूकी हुई।'
उन्होंने दिल्ली शराब घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया के संबंध में कल हाईकोर्ट एक फैसला सार्वजनिक हुआ। जो मनीष सिसोदिया और आप के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि सिसोदिया ने सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करते हुए करीब 100 करोड़ रुपये का घोटाला किया।
केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, 'मैं अपने माता-पिता और पत्नी के साथ पुलिस का इंतजार कर रहा हूं। कल पुलिस ने फोन करके मेरे माता-पिता से पूछताछ के लिए टाइम मांगा था। लेकिन वो आएंगे या नहीं इसकी उन्होंने कोई जानकारी अभी नहीं दी।'
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने (केजरीवाल ने) अपने गुरु अन्ना हजारे को धोखा दिया है, तो वह दिल्ली के लोगों का विश्वास कैसे जीत सकते हैं? आप ने कभी वादे पूरे नहीं किए। जो दिल्ली सरकार महिलाओं को सुरक्षा नहीं दे सके, उसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। आज वे भारत में कांग्रेस गठबंधन की 'बी' टीम के रूप में काम कर रहे हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?