आज के युग में स्वस्थ शरीर एवं तनाव रहित जीवन अति आवश्यक

लायंस क्लब गुना सेंट्रल द्वारा आयोजित टूर्नामेंट के फ़ाइनल में बोले मुख्य अतिथि राजेश अग्रवाल

Mar 13, 2024 - 19:24
Mar 13, 2024 - 19:30
 0  2.8k
आज के युग में स्वस्थ शरीर एवं तनाव रहित जीवन अति आवश्यक

गुना (आरएनआई) लायंस क्लब गुना सेंट्रल द्वारा आयोजित इन्ट्राक्लब टूर्नामेंट के फ़ाइनल मुक़ाबले में बीती रात व्यापार एवं उद्योग महासंघ के ज़िलाध्यक्ष राजेश अग्रवाल को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया ।

क्लब अध्यक्ष एवं कप्तान द्वय द्वारा लाइनअप के समय मुख्य अतिथि से सभी खिलाड़ियों का परिचय कराया गया एवं महासंघ अध्यक्ष का  स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि द्वारा अपने प्रभावी उद्बोधन में क्लब के आयोजन की सराहना करते हुए कहा गया कि आज के युग में स्वस्थ शरीर एवं तनाव रहित जीवन हेतु इस तरह के आयोजन आवश्यक हैं एवं इनसे हमें अतिरिक्त ऊर्जा प्राप्त होती है ।महासंघ अध्यक्ष द्वारा सभी को सफल आयोजन की बधाईयाँ दी गई ।

दिनांक 9 मार्च से प्रारंभ हुए टूर्नामेंट में महिला टीमों के द्वारा भी भाग लिया गया ।

फ़ाइनल मुक़ाबला आकाश एवेन्जर्स एवं विकास स्कवॉड के बीच खेला गया ।

अत्यंत रोचक एवं संघर्षपूर्ण मुक़ाबले में सिद्धार्थ अग्रवाल ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए आकाश एवेन्जर्स को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । कप्तान आकाश रघुवंशी के साथ बल्लेबाज़ी करने उतरे सिद्धार्थ अंत तक नावाद रहे ।

मैच के ग्यारहवे ओवर में विकास स्कवॉड की ओर से गुरप्रीत ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए कप्तान विकास के निर्णय पर खरा उतरते हुए मैच पलटने का ज़बरदस्त प्रयास किया।

मैच समाप्ति के उपरांत टूर्नामेंट के सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि राजेश अग्रवाल द्वारा पुरस्कृत किया गये।

समारोह में मुख्य अतिथि के साथ क्लब के अध्यक्ष नीलेश मुद्गिल , सचिव सपन जैन, टूर्नामेंट चेयरमैन कमलेश पटेल, मंगलेश विजयवर्गीय, अनुराग नायक एवं मधुर माहेश्वरी भी उपस्थित रहैं।

टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर महिलाओं में मीनू विजयवर्गीय ओरेंज केप एवं सरिता सोनी परपल कैप की हक़दार बनीं वहीं पुरुष वर्ग में ओरेंज कैप मंगलेश विजयवर्गीय द्वारा एवं परपल कैप सचिन राठी द्वारा हॉसिल की गई।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सिद्धार्थ अग्रवाल को दिया गया ।

क्लब पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि को मधुर स्मृतियों हेतु स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।

इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष संजय तिवारी एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे । 

कार्यक्रम का कुशल संचालन संतोष सोनी द्वारा किया गया।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow