आज intercity train पर परिचित परेशान हुए, वह टिकिट खिड़की पर 15 मिनिट तक टिकिट के लिए हैरान हुए
गुना (आरएनआई) आज intercity train पर परिचित परेशान हुए, वह टिकिट खिडकी पर 15 मिनिट तक टिकिट के लिए हैरान हुए। आग्रह किया की आप दूसरी और से भी टिकिट वितरण चालू कर देवे क्योंकि लगभग 9:35 बज रहे थे उस समय लेकिन पुरुष टिकिट मास्टर ने अपनी असहमती बतलाई । मेरे को इशारा किया की जो महिला टिकिट दे रही है उनकी ही ड्यूटी है वो हैं टिकिट वही देगी ।
जब मै 15 मिनिट तक परेशान हो गया और ट्रेन के जाने का समय भी नजदीक था तब मेने परिचित महिला को टिकिट लाइन से बाहर निकल आने को बोला और वीडियो बनाया,परिचित को ट्रेन में बैठने के बाद पुनः टिकिट लेने की कोशिश की और एक अपरिचित व्यक्ती ने मेरी मदद की टिकिट लेकर दिया। परन्तु जब ट्रेन की और आया तो स्टेशन से जा चुकी थी।
ये हर रोज वाक्या देखने को मिलते है परन्तु कोई आवाज नहीं उठाना चाहता बस सब उस व्यक्त अपना गुस्सा निकाल देते है आखिर इस व्यवस्था मै सुधार कब होगा। मेंबर सुनील आचार्य आप चेक करें यही आलम टिकिट विंडो पर रहना आम बात है।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2X
What's Your Reaction?