आगामी लोस चुनाव को लेकर छोटे दलों की बैठक
डॉ. समरेन्द्र पाठक
नई दिल्ली, 30 जनवरी 2023 (आरएनआई)। आगामी लोस चुनाव को लेकर छोटे दलों की यहाँ हुयी बैठक में भाजपा हराओ अभियान का संकल्प लिया गया।
पूर्वी दिल्ली के शकरपुर में हुयी इस बैठक में लगभग 37 की संख्या में छोटे दलों के प्रमुखों एवं स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।यह जानकारी आरटीआई एक्टिविस्ट गोपाल प्रसाद ने आज यहाँ दी।
उन्होंने बताया कि इस बैठक में भाजपा हराओ अभियान के उद्देश्य एवं औचित्य पर एक स्वर से सहमति जताई गयी तथा 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन को हराने का संकल्प लिया गया।
इस कार्यक्रम के संयोजक फौजी जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन श्री प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार की असफलता,नाकामियों तथा कथित जनविरोधी नीतियोंं के खिलाफ सभी वक्ताओं ने एक स्वर से निंदा की।
श्री प्रसाद के अनुसार सभी वक्ताओं ने अपने अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखे तथा उद्देश्य पूर्ति हेतु योजना एवं रणनीति बनाने के लिए कोर कमेटी बनाने का सुझाव दिया।
उन्होंने कहा कि नीति आयोग के समक्ष गरीबी एवं गरीबी रेखा की परिभाषा नए सिरे से तय करने का हमलोग आग्रह करेंगे।आश्चर्य की बात है,कि केंद्र सरकार 32 रुपये या उससे कम दैनिक अर्जित करने वाले को ही गरीब मानती है,जबकिवास्तविकता यह है,कि एक व्यक्ति का गुजारा 100 रुपये से कम में हो ही नहीं सकता है।
श्री प्रसाद ने कहा कि दैनिक वेतनभोगी, कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले कैजुअल एवं एडहॉक स्टाफ, आउटसोर्स स्टाफ एवं असंगठित मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भी नसीब नहीं है।देश के सभी सरकारी एवं निजी सेक्टरों में समय पर वेतन नहीं मिलनेके कारण असंतोष एवं की भावना पनप रही है।
अखिल भारतीय मानवता वादी पार्टी के अध्यक्ष राम सागर गुप्ता ने कहा कि दल ख़त्म न हो पर विपक्ष के रूप में एकमात्र उम्मीदवार हो। आज देश में सर्वदलीय सरकार की अवधारणा पर भी विचार मंथन होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हम लोग भाजपा को जनता के समक्ष एफिडेविट देने की चुनौती देंगे। हम भाजपा से मांग करेंगे कि वह एफिडेविट पर गारंटी पत्र लाए।
वर्ष 1999 के लोकसभा चुनाव में चंडीगढ़ लोकसभा की निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती शर्मिला जौहरी ने कहा कि लोकतंत्र के कथित हत्यारों का बहिष्कार करना चाहिए। वर्ष 2024 के लोक सभा चुनाव के लिए नेतृत्वकर्ता का चेहरा तय करना पड़ेगा।
What's Your Reaction?