आखिरी बड़े मंगल पर हुआ जगह जगह कन्या भोज और भंडारा

Jun 18, 2024 - 19:32
Jun 18, 2024 - 20:15
 0  891
आखिरी बड़े मंगल पर हुआ जगह जगह कन्या भोज और भंडारा
प्रसाद वितरण करते समाज सेवी धर्मवीर यादव

शाहाबाद हरदोई । ज्येष्ठ माह के आखिरी बड़े मंगल पर नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह कन्या भोज और भंडारों का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में पहुंच कर लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और बजरंगबली को नमन करके गगन भेदी जयकारे लगाए गए। जेठ माह के प्रत्येक मंगलवार को शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में समाजसेवियों, व्यापारियों, पत्रकारों, वकीलों एवं पुलिसकर्मियों द्वारा भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में जेठ माह के आखिरी मंगल को जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया। कोतवाली परिसर में पुलिस कर्मियों ने बजरंगबली के पूजन अर्चन के बाद भंडारे का प्रसाद वितरण प्रारंभ किया। तहसील मुख्यालय के सामने रिद्धि सिद्धि समिति के संचालक आलोक तिवारी ने कन्या भोज कराने के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ किया। बाद दोपहर तक यह कार्यक्रम चला रहा। ठीक इसी तरह से पाली बाईपास पर भारत गैस सर्विस के मालिक धर्मवीर यादव द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन एजेंसी कार्यालय के समक्ष किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगणों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। जामा मस्जिद के समक्ष पुरानी गल्ला मंडी में भक्तगणों ने भंडारे में छोले और चावल वितरित किए। मंगलवार को नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र के तमाम स्थानों पर ठंडा शरबत, पूरी सब्जी, छोले पूरी, छोले चावल, हलवा चना तथा विभिन्न प्रकार के पकवान बनाकर वितरित किए और पुण्य कमाया। नगर के प्रसिद्ध सरदार गंज स्थित बालाजी मंदिर पर सुबह से लेकर देर रात तक पूरी सब्जी, शीतल शरबत, छोले चावल, कढ़ी चावल आदि प्रसाद का वितरण होता रहा और बजरंगबली बाबा के जयकारों वातावरण को गूंजायमान करते रहे। इस अवसर पर बजरंगबली के मंदिरों को सजाया गया और उनमें पूजा अर्चना की गई। घरों पर भी बजरंगबली का पूजन अर्चन कर महिलाओं ने गरीब और मजलूम लोगों को दान किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow