आखिर प्रज्वल रेवन्ना को महिला पुलिसकर्मियों से क्यों कराया गिरफ्तार?
पीड़िताओं को प्रतीकात्मक संदेश देने के लिए प्रज्वल रेवन्ना को महिला पुलिसकर्मियों से गिरफ्तार कराया गया, ताकि वे डरे नहीं और खुलकर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। 35 दिन बाद जर्मनी से बृहस्पतिवार देर रात बेंगलुरु लौटे प्रज्वल को जीप में सीआईडी दफ्तर ले जाया गया। जीप में भी केवल महिला पुलिसकर्मी ही थीं।
बेंगलुरु (आरएनआई) महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे प्रज्वल रेवन्ना को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर महिला आईपीएस अधिकारियों एसडी पेन्नेकर और सीमा लाटकर के नेतृत्व में महिला पुलिसकर्मियों की टीम ने गिरफ्तार किया।
पीड़िताओं को प्रतीकात्मक संदेश देने के लिए ऐसा किया गया, ताकि वे डरे नहीं और खुलकर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। 35 दिन बाद जर्मनी से बृहस्पतिवार देर रात बेंगलुरु लौटे प्रज्वल को जीप में सीआईडी दफ्तर ले जाया गया। जीप में भी केवल महिला पुलिसकर्मी ही थीं।
प्रज्वल का मोबाइल फोन और बैगेज एसआईटी ने जब्त कर लिए हैं। वहीं, मोबाइल फोन और उनके आवाज के नमूने को फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा। हालांकि ऐसी खबरें हैं कि प्रज्वल ने अपने फोन से सभी सबूत नष्ट कर दिए हैं।
प्रज्वल रेवन्ना छह दिन की पुलिस हिरासत में
कई महिलाओं से दुष्कर्म और अश्लील वीडियो के आरोपों में घिरे प्रज्वल रेवन्ना को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। उन्हें कर्नाटक की विशेष अदालत में पेश किया गया था। अदालत में न्यायमूर्ति केएन शिवकुमार ने मामले की सुनवाई की। इससे पहले प्रज्वल रेवन्ना को सिटी सिविल कोर्ट में पेश किया गया। इससे पहले जांच दल मेडिकल के लिए प्रज्वल को बॉरिंग एंड लेडी कर्जन अस्पताल ले गया था। मामले में जन प्रतिनिधि अदालत में एसआईटी की ओर से पेश वकील ने बताया कि प्रज्वल को गिरफ्तार किया जा चुका है, ऐसे में अग्रिम जमानत याचिका का कोई मतलब ही नहीं रहा। बता दें, प्रज्वल ने कुल तीन मामलों के सिलसिले में तीन अग्रिम जमानत याचिकाएं दायर की थीं।
जर्मनी के म्यूनिख से बेंगलुरु हवाई अड्डे पर पहुंचते ही विशेष जांच दल (एसआईटी) ने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार की दरमियानी रात प्रज्वल को गिरफ्तार कर लिया था। जानकारी के मुताबिक, एक महीने बाद 31 मई को प्रज्वल के बेंगलुरु लौटने पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया। उन्होंने बाद में औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उसे एसआईटी को सौंप दिया। गिरफ्तारी के बाद एसआईटी प्रज्वल रेवन्ना को लेकर बेंगलुरु में सीआईडी के कार्यालय पहुंची। यहां से रेवन्ना को मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया जाएगा। वहीं, विशेष जांच दल बेंगलुरु हवाई अड्डे से दो सूटकेस ले गई थी। गौरतलब है कि यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे प्रज्वल ने पहले ही एक वीडियो संदेश जारी कर 31 मई को भारत वापसी की घोषणा की थी। जिसके बाद से ही बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एसआईटी रेवन्ना को गिरफ्तार करने के लिए पहले से तैयार थी। पिछले दिनों इंटरपोल ने रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया था।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?