आईजेयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक: प्रिंट मीडिया की विश्वसनीयता पर जोर, सोशल मीडिया पर लगाम लगाने की मांग

चेन्नई (आरएनआई) इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन नेशनल एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक आज यहां वाईएमसीए सभागार में आरंभ हुई मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एच वी हंडे विशिष्ट अतिथि कलाकारगौतमी टेडीमल्ला व ई० गोपाल जी चीफ सब एडिटर दैनिक द हिंदू आई जे यू अध्यक्ष श्रीनिवास रेड्डी पूर्व अध्यक्ष एस एन सिन्हा सेक्रेटरी जनरल बलविंदर सिंह जम्मू सीनियर आई जे यू लीडर देउलापल्ली अमर ने दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया मां सरस्वती की वाणी वंदना के उपरांत मुख्य अतिथि एच वी हंडे ने अपने संबोधन में कहा की वर्तमान परिस्थितियों में आज भी प्रिंट मीडिया का महत्वपूर्ण स्थान है। हालां कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने भी पत्रकारिता के क्षेत्र मेंकाफी काम किया है। किंतु जो स्थान प्रिंट मीडिया का है वह किसी का नहीं प्रिंट मीडिया पर आज भी आम जनमानस का विश्वास कायम है।
प्रिंट मीडिया की विश्वसनीयताना कभी समाप्त हुई है। और ना कभी होगी लेकिन सोशल मीडिया ने जो स्थिति पैदा की है। उसने मीडिया क्षेत्र को काफी बदनाम कर दिया है। सोशल मीडिया पर अंकुश लगाने की आवश्यकता हैविशिष्ट अतिथि गौतमी टेडीमल्ला ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में जो स्थान प्रिंट मीडिया का है वह मीडिया के किसी अन्य प्लेटफार्म का नहीं प्रिंट मीडिया का विश्वास आज भी जनता के बीच कायम है लेकिन मीडिया के मध्य सोशल मीडिया ने प्रवेश करने के बाद स्थिति को बहुत ही विकृत बना दिया है। झूठ को परोस कर मीडिया की जो विश्वसनीयता जनता में कायम थी उसे काम करने का काम किया है द हिंदू के चीफ सब एडिटर ई गोपाल जी ने कहा प्रिंट मीडिया पत्रकारिता का दस्तावेज है। सदैव से जनता परऔर जनता काप्रिंट मीडिया पर विश्वास बना रहा है। आज परिवेश में जब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काफी पॉप्युलर हो रहा हैतब भीलोगों का विश्वास प्रिंट मीडिया से काम नहीं हुआ है। समाचार पत्रों की खबर को आज भी लोग बड़े विश्वास के साथ पढ़ते हैं बैठक की अध्यक्षता कर रहे आई जे यू के अध्यक्ष श्रीनिवास रेड्डी ने कहा सोशल मीडिया को संरक्षणदेनेका काम वर्तमान सरकारों ने किया है सरकारों को कानून बनाकर प्रिंट मीडिया के बढ़ते बर्चस्व पर लगाम लगानी चाहिए उन्होंने कहा वर्तमान समय में सरकार है तो मीडिया को ही समाप्त करने पर तुली है आए दिन पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं झूठे आरोप लगाकर उन्हें जेल भेजा जा रहा है यह लोकतंत्र की खुली हत्या है।
आइ जे यू महामंत्री बलविंदर सिंह जम्मू ने रिपोर्ट प्रस्तुत की उसके बाद सभी राज्यों ने अपने-अपने राज्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की आज प्रथम दिवस की बैठक समाप्त हुई कल पुनः 10:बजे बैठक का दूसरा सत्र आरंभ होगा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






