आईएमआई 5.0 शून्य से पाँच साल तक के 20,038 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य

Sep 12, 2023 - 18:46
 0  216
आईएमआई 5.0 शून्य से पाँच साल तक के 20,038 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य

आईएमआई 5.0 शून्य से पाँच साल तक के 20,038 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य

हरदोई (आरएनआई)किन्हीं कारणों से नियमित टीकाकरण से छूटे हुये शून्य से पाँच साल तक के बच्चों और गर्भवती को प्रतिरक्षित करने के लिए विशेष टीकाकरण अभियान सघन मिशन इंद्रधनुष (आईएमआई) 5.0 चलाया जा रहा है। अभियान का दूसरा चरण शुरू हो गया है। 18 सितंबर तक चलने वाले इस चरण में 20,038 बच्चे और 518 गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य है। अभियान का औपचारिक शुभारम्भ मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रोहताश कुमार ने अहिरौरी ब्लॉक के ग्राम खेतुई में दो बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर किया । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि नियमित टीकाकरण से जानलेवा बीमारियों से बच्चों की सुरक्षा होती है, हमें शत प्रतिशत पात्र बच्चों और गर्भवती का टीकाकरण करने का प्रयास करना है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता अभिभावकों को बताएं कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है। टीका लगने के बाद यदि बच्चे को बुखार होता है तो वह अपने आप ठीक हो जाएगा। इसमें घबराने की बात नहीं है, टीका लगवाने के लिए अपने घर से दूर नहीं जाना है यह घर के नजदीक ही लगेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)