आंदोलन कारियों को नजरबंद कर नहीं मिलने दिया प्रमुख सचिव से
मथुरा। आज कॉरिडोर विरोध के ३८वें दिन सभी कॉरिडोर विरोधी ब्रजवासी प्रमुख सचिव श्रीदुर्गा शंकर मिश्रा से मिलकर एक ज्ञापन देना चाहते थे, जिसमें वो प्रमुख सचिव को कुछ ऐसे सुझाव देना चाहते थे जिससे कि कॉरिडोर बनाने की आवश्यकता ही ना पड़े लेकिन शासन प्रशासन ने ब्रजवासी आंदोलनकारियों को नजरबंद कर दिया और प्रमुख सचिव से मिलने ही नही दिया।
दीपक पाराशर ने बताया कि सुबह से ही ज्ञापन देने की तैयारी करके बैठे थे लेकिन शासन प्रशासन ने नजरबंद कर दिया, शासन प्रशासन ने बड़ी कला और निपुणता से इसको अंजाम दिया है। हम लोग गांधीवादी प्रेम के तरीके से कॉरिडोर का विरोध कर रहे हैं और हम कोई आतंकी व हत्यारे नहीं हैं, बस हम अनैतिक कॉरिडोर का विरोध कर रहे हैं।
पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि सरकार आवाज उठाने से हमारा गला घोंट रही है और हमारे मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है।
सोहनलाल मिश्र, पुरूषोत्तम शर्मा, राजेश कृष्ण शर्मा, गोविंद तिवारी, नीरज गोस्वामी, प्रमोद बिहारी सारस्वत, मनमोहन गोस्वामी, वृंदावन बिहारी मिश्र, सुमित मिश्र, गप्पी गुरु, राहुल शुक्ला,कलश गोस्वामी, नूतन पुरोहित, राजू शर्मा, संजीव गोस्वामी, राकेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
What's Your Reaction?