आंख में मिर्च झोंक कर बदमाशों ने शराब सेल्समैन का झोला छीना डंडे से सिर पर हमला करके लहूलुहान किया

Jun 1, 2024 - 18:28
Jun 1, 2024 - 19:13
 0  486
आंख में मिर्च झोंक कर बदमाशों ने शराब सेल्समैन का झोला छीना   डंडे से सिर पर हमला करके लहूलुहान किया
घायल सेल्समैन नीरज गुप्ता

शाहाबाद हरदोई । शुक्रवार की रात्रि लगभग 10:00 बजे रेलवे स्टेशन के ओवर ब्रिज पर एक बाइक पर पीछे से आए तीन बदमाशों ने स्कूटी सवार शराब सेल्समैन के आगे अपनी बाइक लगा दी और उसकी आंख में मिर्च झोंक दिया। स्कूटी से गिरने के बाद बदमाशों ने शराब सेल्समैन के नीरज गुप्ता के सिर पर डंडे से बार करके उसके हाथ से झोला छीना और फरार हो गए। दूसरे स्कूटी सवार विमलेश ने तत्काल ओवर ब्रिज के नीचे स्थापित आंझी रेलवे स्टेशन चौकी पर जाकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। शाहाबाद कोतवाली के मोहल्ला खलील निवासी नीरज गुप्ता आंझी रेलवे स्टेशन के टुमुरकी रोड पर शराब की दुकान पर सेल्समैनी करते हैं। रात्रि तकरीबन 10:00 बजे बियर की दुकान के शराब सेल्समैन विमलेश की स्कूटी पर बैठकर वह प्रतिदिन के भांति अपने घर आ रहे थे। बकौल नीरज गुप्ता उनकी स्कूटी जैसे ही ओवर ब्रिज के ऊपर पहुंची पीछे से एक बाइक पर तीन बदमाश सवार होकर आए और उनकी स्कूटी के आगे अपनी बाइक लगा दी और तुरंत बाइक सवारों की आंखों में मिर्च झोंक दी। विमलेश की आंखें बच गई लेकिन नीरज की आंखों में मिर्च पड़ गई और वह स्कूटी से गिर पड़ा। बदमाशों ने डंडे से उसके सिर पर बार किया और हाथ से झोला छीनकर फरार हो गए। झोले में टिफिन के अलावा कुछ थोड़ा घरेलू सामान था। कैश का बैग आगे स्कूटी के हैंडल में टंगा रह गया। विमलेश ने भाग कर ओवर ब्रिज के नीचे चौकी पर जाकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह मौके पर पहुंचे, तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। नीरज लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था। तत्काल नीरज को शाहाबाद सीएचसी लाया गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार हुआ। उसके बाद नीरज ने शाहाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा को पूरी घटना बताकर प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पिछले कई दिनों से बदमाश कर रहे थे रैकी घायल सेल्समैन नीरज गुप्ता ने बताया कि रात्रि के वक्त पिछले दो दिनों से एक बाइक पर सवार तीन युवक उनके पीछे लगातार आते हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन उसने इस बात का आभास नहीं कर पाया या लूटपाट के इरादे से रैकी कर रहे हैं। अगर ऐसा पता चल जाता तो शायद यह घटना नहीं हो पाती।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow