अस्पतालों में बढ़ा जेबकतरों का आतंक, मरीज की जेब काटकर भागे चोर को लोगों ने पीटा
भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में इलाज कराने आए मरीज और उनके परिजन यहां घूम रहे जेबकतरों के आतंक से परेशान हैं। ऐसे ही आज अस्पताल में अपने हाथ की सफाई दिखा रहे एक जेबकतरे को लोगों ने पकड़कर उसकी धुनाई कर दी।
भरतपुर (आरएनआई) संभाग के सबसे बड़े आरबीएम अस्पताल में जेबकतरों का आतंक जारी है, ये जेबकतरे अस्पताल में आने वाले मरीज के परिजनों की जेब काटकर रफू चक्कर हो जाते हैं। आज अस्पताल में ऐसे ही एक बुजुर्ग की जेब काटते समय लोगों ने एक जेबकतरे को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।
जाघीना गांव के रमेशचंद ने बताया कि वह आरबीएम अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने के लिए आया था और उसके बाद ईसीजी करने चला गया। इसी दौरान ईसीजी वार्ड के बाहर चोर ने उसकी जेब से पर्स उड़ा लिया। पीड़ित ने बताया कि उसके पर्स में 2 हजार रुपये, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड और एटीएम सहित अन्य कागजात थे। इस दौरान चोर को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर डाली और चोर भी इतना नाटकबाज निकला कि पिटने के बाद जमीन पर लोट गया।
ज्ञात रहे कि ये जेबकतरे आरबीएम अस्पताल में भीड़भाड़ वाली जगहों पर लिफ्ट के पास और पर्चा लेने के दौरान पलक झपकते ही लोगों की जेब काट देते हैं।अस्पताल के गार्ड्स ने कई बार ऐसे चोरों को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया है। जेब काटने की सूचना पर आरबीएम अस्पताल में पुलिस चौकी के जवान मौके पर पहुंचे और चोर को पकड़ लिया ।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?