अष्टम आयुर्वेद दिवस व धनवन्तरि जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया
हाथरस-10 नवम्बर। प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज एंड हास्पीटल में आयुर्वेदिक विभाग उ0 प्र0 एवं आयुष्मान मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार अष्टम आयुर्वद दिवस एवं धनवन्तरि दिवस का भव्य आयोजन बडे हर्षोल्लास एवं उल्लास के साथ किया गया जिसकी थीम हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद के अन्तर्गत छात्रों के लिए आयुर्वेद, किसानों के लिए आयुर्वेद और जनस्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद थी। सर्वप्रथम आयुर्वेदिक के छात्र/छात्राओं के द्वारा एम. जी. पाॅलिटेक्निक से प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज हास्पीटल तक रैली का कार्यक्रम हुआ जिसका शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र द्वारा फीता काटकर किया गया फिर प्रेम रघु मेडिकल काॅलेज के सभागार भवन में आयुर्वेद पर गोष्ठी व धनवन्तरि दिवस का कार्यक्रम किया गया जिसका शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी, जिला परियोजना निदेशक राजेश कुमार एवं संस्था के चेयरमैन डा. पी. पी. सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया तथा कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र ने आयुर्वेद पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आयुर्वेद ही एक ऐसी विधा है जिसमें सबका हित निहित है।
कार्यक्रम में संस्था के छात्र- छात्राओं दीपा, लोकेश, प्रियंका, वैष्णवी, ज्योति आदि ने आयुर्वेद के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में अन्य संस्थाओं जैसे जीआईसी इंटर काॅलेज, रामचन्द्र गल्र्स इंटर काॅलेज, श्री अक्रूर इंटर काॅलेज व सरस्वती इंटर काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने आयुर्वेदिक से सम्बन्धित पोस्टर प्रदर्शनी की। जिले के विभिन्न आयुर्वेद व होम्योपैथिक चिकित्सालयों के चिकित्सक डा. नवीन कुमार, डा. मनोज कमल, डा. वीरेन्द्र, डा. रूपेश, डा. मंगल सिंह, डा. रामअवतार एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा. अशोक चैहान का विशेष योगदान रहा। इसके अतिरिक्त संस्था के सभी डा. भरत शर्मा, डा. विवेक अवस्थी, डा. निधि, डा. सुधा, डा. लोकेश भारद्वाज, डा. सतेन्द्र सिंह एवं संस्था के सभी छात्र/छात्राआ,ें उपस्थित रहे तथा संस्था में 2023-24 में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का उपनयन संस्कार आचार्य रूपराम जी आर्य एवं दिनेश शर्मा द्वारा हवन यज्ञ कराकर मंत्रोउच्चारण के साथ किया। कार्यक्रम के अन्त में संस्था के चेयरमैन डा. पी.पी. सिंह ने सभी आगन्तुकों का अभिनन्दन कर नवीन छात्र-छात्राओं को आयुर्वेद की सपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन डा. पुनीत अग्निहोत्री ने कियज्ञं
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?