अष्टम आयुर्वेद दिवस के आयोजन के संबंध में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन
![अष्टम आयुर्वेद दिवस के आयोजन के संबंध में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन](https://www.rni.news/uploads/images/202311/image_870x_654e2a82cb861.jpg)
शाहजहांपुर (आरएनआई) आज जनपद शाहजहांपुर के विकास भवन सभागार में अष्टम आयुर्वेद दिवस के आयोजन के संबंध में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में किया गया | इस अवसर पर उमेश प्रताप सिंह जिलाधिकारी द्वारा माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया | कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉक्टर राजीव कुमार, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी द्वारा रस रसायन एवं घरों की रसोई में उपलब्ध औषधीयों तथा उनकी उपयोगिता के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई | डीएम ने अपने संबोधन में उपस्थित लोगों को आयुर्वेद दिवस के अवसर पर बताया कि मैं स्वयं अपनी जीवनशैली में आयुर्वेदिक पद्धति को अपनाता हूं और इसमें बताए गए नियमों, आहार विहार एवं योग क्रियओ का अनुसरण करता हूं | डीएम द्वारा यह भी बताया गया कि धनवंतरी दिवस के अवसर पर आम जनमानस सोना चांदी एवं अन्य धातुओं की वस्तुएं खरीद कर पर्व मनाते हैं जबकि आयुर्वेद के अनुसार स्वस्थ जीवन ही आम जनमानस का सबसे बड़ा धन है | इस अवसर पर डॉक्टर पायल मित्तल प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, वीर सिंह पुरा शाहजहांपुर द्वारा आयुर्वेद से संबंधित अपने विचार प्रस्तुत किए गए |
मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह द्वारा उपस्थित समस्त चिकित्सा अधिकारी एवं फार्मासिस्टों को संबोधित करते हुए कहा गया कि आप लोगों की जहां पर नियुक्ति है वहां पर आने वाले रोगियों एवं ग्रामीण जनता के मध्य आयुर्वेद विद्या का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें जिससे आम जनमानस में आयुर्वेद विद्या के प्रति विश्वास एवं जागरूकता उत्पन्न हो सके | आयुर्वेद विद्या को शिखर पर ले जाने का दायित्व आप सभी आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों का है| इसी बीच उपस्थित श्री गोविंद शुक्ला, डीसी मनरेगा, शाहजहांपुर द्वारा आयुर्वेद विद्या के संबंध में जीवा आयुर्वेद के डॉक्टर दीक्षित का उदाहरण देते हुए उपस्थित चिकित्सकों को आयुर्वेद के प्रचार प्रसार एवं उपचार किए जाने हेतु प्रेरित किया गया |
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह,जिला विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह, डीसी मनरेगा गोविंद शुक्ला, नीमा अध्यक्ष डॉक्टर केडी सिंह, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज शाहजहांपुर समेत अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी एवं चिकित्सा उपस्थित रहे |
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)