सासनी- 10 नवंबर। के एल जैन इंटर कालेज के खेल मैदान में लगने वाली आतिशबाजी की दुकानों के दुकानदारों से ठेकेदार द्वारा अवैध वसूली किए जाने पर आतिशबाजी बिक्रेताओं में आक्रोश फैल गया। जिसे लेकर दुकानदारोंने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दुकानदारों को समझाबुझाकर शांत लिया और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बता दें कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी केएलजैन इंटर कालेज के खेल मैदान में आतिशबाजी की दुकानें लगी है। यहां दुकान लगाने वाले दुकानदारों का अरोप है कि ठेकेदार द्वारा उनसेअवैध वसूली की जा रही है। जिसे लेकर दुकानदारों ने हंगामा किया। इसकी सूचना जैसे ही प्रभारी निरीक्षक और प्रशासनिक अधिकारियों को हुई तो वह मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे दुकानदारों को समझाबुझाकर शांत किया। वहीं दुकानदारों की शिकायत पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई का आश्वान दिया। तब जाकर दुकानदारों का आक्रोश शांत हुआ।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z