अवैध रूप से अनाधिकृत आवासीय कालोनी विकसित करने पर कालोनाइजर्स के विरुद्ध पुलिस थाने में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करने के दिए गए निर्देश..

नपा गुना सम्बंधित के खिलाफ तीन दिवस में एफआईआर कराकर दें सूचना। 

Oct 20, 2024 - 18:46
Oct 20, 2024 - 18:46
 0  3k
अवैध रूप से अनाधिकृत आवासीय कालोनी विकसित करने पर कालोनाइजर्स के विरुद्ध पुलिस थाने में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करने के दिए गए निर्देश..

गुना (आरएनआई) कलेक्‍टर एवं जिला मजिस्‍ट्रेट डॉ. सतेन्‍द्र सिंह द्वारा अवैध कालोनाइजर्स के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराये जाने की कार्यवाही सतत जारी है। इसी क्रम में कलेक्‍टर द्वारा पांच अलग-अलग आदेश जारी कालोनाइजर्स के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। 

अवैध रूप से अनाधिकृत आवासीय कालोनी विकसित करने पर दीपक गोंडल के विरुद्ध पुलिस थाने में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करने के दिए गए निर्देश..

इसी क्रम में दीपक पुत्र अतुल प्रकाश गोंडल निवासी मठकरी कालोनी गुना द्वारा उनके स्‍वामित्‍व की तहसील गुना ग्राम छावनी स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 980/2/2 रकबा 0.888 हैक्‍टर में अवैध रूप से आवासीय कालोनी विकसित की जा रही है।

अवैध रूप से अनाधिकृत आवासीय कालोनी विकसित करने पर अनावेदक अंकुश गोयल, अभिजीत खनूजा, तिव्‍यजोत सिंह सूद के विरुद्ध पुलिस थाने में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करने के दिए गए निर्देश..

दूसरे प्रकरण में अंकुश गोयल पुत्र बृजेश गोयल निवासी न्‍यू सिटी कालोनी गुना, अभिजीत खनूजा पुत्र हरविन्‍द खनूजा निवासी गुरूनानक कालोनी गुना, तिव्‍यजोत सिंह सूद पुत्र हरवीर सिंह निवासी मॉर्डन टाउन कालोनी गुना द्वारा ग्राम कुशमौदा स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 305/2/1 रकबा 1.150 हेक्‍टर एवं सर्वे नंबर 305/2/2 रकबा 0.139 हेक्‍टर भूमि में अवैध रूप से आवासीय कालोनी विकसित की जा रही है। 

अवैध रूप से अनाधिकृत आवासीय कालोनी विकसित करने पर अनावेदक कौशल्‍याबाई कुशवाह, रिंकू पाल के विरुद्ध पुलिस थाने में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करने के दिए गए निर्देश..

तीसरे प्रकरण में कौशल्‍याबाई पुत्री नाथूलाल कुशवाह पत्नि दौलतराम कुशवाह निवासी बूढे़बालाजी गुना, रिंकूपाल पुत्र रतनलाल पाल निवासी पठार मौहल्‍ला गुना द्वारा उनके स्‍वामित्‍व की ग्राम कस्‍बा गुना स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 676/2/3 रकबा 0.222 के अंशभाग में अवैध रूप से आवासीय कालोनी विकसित की जा रही है। 
अवैध रूप से अनाधिकृत आवासीय कालोनी विकसित करने पर अनावेदक मनीष कृष्‍णानी के विरुद्ध पुलिस थाने में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करने के दिए गए निर्देश..

चौथे प्रकरण में मनीष पुत्र लक्ष्‍मणदास कृष्‍णानी निवासी कृष्‍णानी कालोनी गुना द्वारा ग्राम कुशमोदा स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 305/1/3 रकबा 0.627 हैक्‍टर भूमि पर अवैध रूप से आवासीय कालोनी विकसित की जा रही है। 

अवैध रूप से अनाधिकृत आवासीय कालोनी विकसित करने पर अनावेदक दुष्‍यंत जैन, मृदुल शर्मा, अभिषेक रघुवंशी के विरुद्ध पुलिस थाने में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करने के दिए गए निर्देश..

पांचवे प्रकरण में दुष्‍यंत पुत्र स्‍व. सुरेशचंद जैन निवासी लक्ष्‍मीगंज जिला गुना, मृदुल पुत्र स्‍व. बृजमोहन शर्मा निवासी सदर बाजार कैंट गुना, अभिषेक पुत्र ओमप्रकाश रघुवंशी निवासी राधा कालोनी जिला गुना द्वारा उनके स्‍वामित्‍व की कुशमोदा तहसील गुना स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 337/1 रकबा 4.520 हेक्‍टर के अंश भाग पर अवैध रूप से आवासीय कालोनी विकसित की जा रही है। 

उक्‍त सभी प्रकरणों में संबंधित कालोनाइजर्स द्वारा अवैध रूप से अनाधिकृत आवासीय कालोनी विकसित करने, मौके पर मूलभूत सुविधाएं नही होने, कालोनाईजर का लायसेंस न होने एवं नगर तथा ग्राम निवेश से अनुमोदित नक्शा नही होने तथा कालोनी की विकास अनुमति नही ली गई। 

सभी प्रकरणों में कलेक्‍टर एवं जिला मजिस्‍ट्रेट द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद गुना को निर्देशित किया गया है कि वे तदनुसार तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें तथा संबंधित कालोनाईजर्स के विरुद्ध सम्बंधित पुलिस थाने में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कराकर उसकी सूचना 03 दिवस में मय एफ०आई०आर० की प्रति सहित न्यायालय कलेक्‍टर में भेजें। तहसीलदार तहसील गुना नगरीय तदाशय की प्रविष्टि राजस्व अभिलेख में दर्ज कराकर 07 दिवस में उसकी सूचना न्यायालय कलेक्‍टर गुना की ओर भेजें।

प्रश्नाधीन भूमि पर किया गया अवैध निर्माण संरचना विधि विरूद्ध है अतः अनावेदकगणों को निर्देशित किया गया है अवैध निर्माण को एक सप्ताह में हटाकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुना को सूचित करें। अनावेदकगणों द्वारा अवैध निर्माण कार्य न हटाये जाने की स्थिति में अनुविभागीय अधिकारी गुना नियत समयावधि पश्चात प्रश्नाधीन कालोनी में कालोनी लायसेन्स विकास की अनुमति नक्शा अनुमोदन आदि के बगैर किये गये अवैध निर्माण कार्य को नियमानुसार कार्यवाही कर हटावे।

Follow     RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow