अवैध जमीन हस्तांतरण मामले में सात पर FIR
गुजरात के पंचमहल जिले में अवैध भूमि हस्तांतरण के मामले में 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें राज्य सरकार के 7 निलंबित और सेवानिवृत्त अधिकारी शामिल हैं। मामले में प्रीमियम ना चुकाने के कारण राज्य सरकार को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।
गोधरा (आरएनआई) गुजरात के पंचमहल जिले में कृषि भूमि के अवैध हस्तांतरण करके रोजकोषीय नुकसान पहुंचाने के आरोप में राज्य सरकार के 7 निलंबित और सेवानिवृत्त अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शनिवार को पुलिस ने जानकारी देते हुए ये बात बताई।
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक जंबुघोड़ा तालुका के पूर्व टीडीओ(Taluka Development Officer), राजस्व क्लर्कों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें कुछ कर्मचारी पहले से निलंबित और सेवानिवृत्त हैं।
31 मई को दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक तत्कालीन टीडीओ, डिप्टी मामलतदार और राजस्व क्लर्क लैंड कन्वर्जन करने और राज्य सरकार को प्रीमियम का भुगतान न करने में शामिल थे।
पुलिस के अनुसार एफआईआर में पूर्व डिप्टी मामलतदार जगदीश पडरिया, तत्कालीन प्रभारी टीडीओ एएल बामनिया और एसओ पारेख, पूर्व राजस्व क्लर्क आरएम सोलंकी और केवी परमार के साथ ही तत्कालीन टीडीओ एसएम देसाई और तत्कालीन मामलतदार केपी दवे का नाम शामिल है।
पुलिस ने बताया कि लैंड कन्वर्जन पर प्रीमियम का भुगतान ना करने के कारण सरकार को काफी नुकसान झेलना पड़ा है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?