हरदोई (आरएनआई)आज सदर तहसील सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने आम जन की शिकायतों को सुना। जिलाधिकारी ने कहा कि व्यक्तिगत शौचालय के पात्रों में से एक प्रतिशत का रैण्डम सत्यापन करा लिया जाये। पीएम आवास योजना के तहत सर्वे के कार्य में तेजी लायी जाये। सर्वे के उपरांत पात्रों को लक्ष्य के अनुरूप आवास का आवंटन किया जाये। जीरो पावर्टी व प्रधानमंत्री आवास योजना से सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन कराया जाये। चकबंदी का कार्य तेजी से कराया जाये। चकबंदी के वादों को अनावश्यक उलझाया न जाये। जिलाधिकारी ने जन सुनवाई के दौरान निर्देश दिए कि अवैध कब्जो के मामले में त्वरित कार्रवाई की जाये। बटवारे व अंश निर्धारण सम्बन्धी शिकायतों के निस्तारण में देरी न की जाये। चकरोड पर कब्जे की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की जाये। जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने में देरी न की जाये। अहिरोरी विकास खण्ड के गोंडाराव गाँव की एक शिकायत पर जिलाधिकारी ने तत्काल एडीओ पंचायत से सचिव को फोन मिलवाया तथा एक घंटे के अंदर मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सचिव को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग में सेवा निवृत कर्मचारियों के देयकों के भुगतान में अनावश्यक विलम्ब न किया जाये। निर्धन पात्रों को भूमि पट्टों का नियमानुसार आवंटन किया जाये। समाधान दिवस में बीडीओ हरियावा व टड़ियावां की अनुपस्थिति पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि भविष्य में बिना अनुमति अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली देहात के एक प्रकरण में रास्ते में दीवार खड़ी कर आवागमन बन्द कर देने की घटना में थानाध्यक्ष को निर्देश दिए कि तत्काल मार्ग खुलवाया जाये। उन्होंने कहा कि पीड़ित को न्याय दिलाने में लापरवाही न की जाये। भूमि विवाद को राजस्व विभाग के साथ समन्वय कर निस्तारित किया जाये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोहतास कुमार, जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार, उप जिलाधिकारी सुशील कुमार मिश्रा, तहसीलदार सचिन्द्र शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अन्य सभी जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।