गरीबों के पट्टे एवं अन्य सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराये और जेल भेजें :- जिलाधिकारी
हरदोई (आरएनआई) आज तहसील शाहाबाद में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि फरियादियों की शिकायतों का गुणवत्ता परक एवं निष्पक्ष निस्तारण करें और शासन की योजनाओं से पात्र ग्रामीणों को लाभान्वित करायें।सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकतर शिकायतें गरीबों के पट्टे एवं अन्य सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों की प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कानूनगों तथा लेखपालों को फटकार लगाते हुए निर्देश दिये कि पुलिस टीम के साथ गांवों में जाकर गरीबों के पट्टे एवं अन्य सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराये और जेल भेजें और विवादित प्रकरणों में मौके पर जाकर दोनो पक्षों के सामने जमीन की पैमाईस करायें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि गांव में सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले एवं आराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें तथा गांव के चौकीदार व बीट सिपाहियों से प्रतिदिन गांवों के सम्बन्ध में जानकारी लें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी शाहाबाद, डीडी कृषि, पीडी, जिला विकास अधिकारी सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी, बीडीओ, सीडीपीओ व थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने किसानों को बीज कीट उपलब्ध करायी।
What's Your Reaction?